Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

RBI ने दी 11 पेमेंट बैंक के लिए सैद्धान्तिक मंजूरी

नई दिल्ली: अरबपति मुकेश अंबानी, कुमारमंगलम बिड़ला की कंपनियों के साथ साथ सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल (Bharti Airtel), डाक विभाग और विदेशी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी वोडाफोन सहित 11 कंपनियों को रिजर्व बैंक

India TV Business Desk India TV Business Desk
Updated on: August 20, 2015 12:17 IST

arun jaitley

भुगतान बैंक लाइसेंस बड़ा कदम, ग्रामीण क्षेत्रों में होगा सेवाओं का विस्तार: जेटली

वित्त मंत्री अरण जेटली ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा देश में भुगतान बैंकों के लिये लाइसेंस देने का रिजर्व बैंक का निर्णय एक बड़ा कदम है, इससे बैंकिंग प्रणाली में और अधिक धन आयेगा तथा ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार होगा। जेटली ने यहां कहा, आरबीआई का भुगतान बैंकों के लिए लाइसेंस देना एक महत्वपूर्ण और बड़ा कदम है। भुगतान बैंक ग्रामीण इलाकों में लोगों तक पहुंचेंगे। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बैंक ने 11 आवेदकों को भुगतान बैंक की सेवाएं शुरू करने की आज सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी। इनमें डाक विभाग, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला नूवो, वोडाफोन और एयरटेल भी शामिल हैं। आरबीआई ने कहा है कि भविष्य में ऐसे बैंकों के लिए कभी भी ओवदन किये जा सकते हैं। जेटली ने कहा, भुगतान बैंकों से बैंकिंग तंत्र में और धन आयेगा। स्टेट बैंक सहित कई बड़े बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पहुंच बढाना चाहते हैं। भुगतान बैंकों से उन्हें ऐसा करने में मदद मिलेगी। वित्त मंत्री अरण जेटली ने रिजर्व बैंक के इस कदम पर टिप्पणी करते हुये कहा कि इससे बैंकिंग तंत्र में और धन आयेगा और दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र में लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, भारतीय स्टेट बैंक सहित कई बड़े बैंक ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिये प्रयास कर रहे हैं, भुगतान बैंक इस काम में उनकी मदद करेंगे। देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रस्तावित भुगतान बैंक में 30 प्रतिशत तक हिस्सेदारी ले सकता है जबकि देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल अपने भुगतान बैंक में 19.9 प्रतिशत हिस्सेदारी कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड को देने की योजना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement