Saturday, April 27, 2024
Advertisement

बल्लभगढ़: अग्रवाल कॉलेज के सामने छात्रा को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी सहित 2 गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने बल्लभगढ़ एरिया में गोली मारकर छात्रा की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान तौसीफ पुत्र जाकिर निवासी कबीर नगर, सोहना, गुरुग्राम के रूप में हुई है।

Kumar Sonu Reported by: Kumar Sonu @Sonu_indiatv
Updated on: October 27, 2020 15:26 IST
Ballabhgarh: 2 arrested, including main accused who shot girl student in front of Aggarwal College - India TV Hindi
Image Source : KUMAR SONU Ballabhgarh: 2 arrested, including main accused who shot girl student in front of Aggarwal College 

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने बल्लभगढ़ एरिया में गोली मारकर छात्रा की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान तौसीफ पुत्र जाकिर निवासी कबीर नगर, सोहना, गुरुग्राम के रूप में हुई है। पुलिस ने निकिता हत्याकांड के दूसरे आरोपी रेवान वासी नूह को भी गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल गाड़ी को भी चिन्हित कर लिया है।

आपको बता दें कि मामला बल्लभगढ़ एरिया का है। 26 अक्टूबर को मृतक लड़की के भाई नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम 4:00 बजे के आसपास 20 वर्षीय उसकी बहन अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देकर निकली थी थोड़ी दूर चलने पर उपरोक्त आरोपी ने लड़की को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया, मृतक लड़की द्वारा विरोध करने पर आरोपी लड़की को गोली मारकर अपने एक अन्य साथी सहित कार में फरार हो गया था।

जिस पर आरोपीयों के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामला पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से क्राइम ब्रांच की 10 टीमों को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए थे। जिस पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा फरीदाबाद से पलवल एवं मेवात तक चलाए गए 5 घंटे के ऑपरेशन के दौरान आरोपी को धर दबोचा गया है।

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी फरीदाबाद से वारदात को अंजाम देकर पलवल होते हुए मेवात नूहं चला गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी वर्ष 2018 में भी लड़की को अपने साथ ले गया था जिस पर मामला थाना सिटी बल्लभगढ़ में दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपी तौसीफ की उम्र 21 वर्ष है, आरोपी फिजियोथैरेपिस्ट का कोर्स कर रहा है जोकि थर्ड ईयर में है।

वारदात में शामिल दूसरा आरोपी रेहान निवासी रेवासन मेवात का रहने वाला है आरोपी तौसीफ का दोस्त है। सिंह ने बताया कि आरोपी के दोस्त रेहान को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा क्राइम ब्रांच की 10 टीमें पीछे लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में एसआईटी टीम भी गठित की गई है जिसका इंचार्ज राजपत्रित अधिकारी होगा। 

पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है आरोपी के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अन्य कई तरह के गुप्ता साक्ष्य पुलिस के पास हैं जिनके आधार पर कोर्ट में अच्छी पैरवी कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। आज पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है रिमांड के दौरान आरोपियों से हथियार, गाड़ी इत्यादि बरामद की जाएगी और वारदात के कारण के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement