Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. लॉज के कमरे में बंद थे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, अचानक लगी आग और दोनों जिंदा जल गए, पुलिस कर रही जांच

लॉज के कमरे में बंद थे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, अचानक लगी आग और दोनों जिंदा जल गए, पुलिस कर रही जांच

बेंगलुरु के येलाहंका न्यू टाउन के एक लॉज के कमरे में बंद अविवाहित जोड़े की संदिग्ध अवस्था में जलकर मौत हो गई। कमरा बंद था और अचानक आग लग गई। अब पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। जानें कैसे हुआ हादसा?

Reported By : T Raghavan Edited By : Kajal Kumari Published : Oct 10, 2025 07:41 am IST, Updated : Oct 10, 2025 12:20 pm IST
लॉज के कमरे में अविवाहित जोड़े की जलकर मौत- India TV Hindi
Image Source : REPORTER लॉज के कमरे में अविवाहित जोड़े की जलकर मौत

बेंगलुरु के येलाहंका न्यू टाउन में गुरुवार एक अविवाहित जोड़े को उनके लॉज के कमरे में आग लगने के बाद संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। मृतकों की पहचान बागलकोट जिले के हुंगुंड निवासी 24 वर्षीय कावेरी और गडग जिले के गजेंद्रगढ़ निवासी 25 वर्षीय रमेश बांदीवद्दार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों गुरुवार की दोपहर लॉज में रुकने के लिए आये थे और अचानक आग लगने की घटना से दोनों की मौत हो गई।

आग लगने से अविवाहित जोड़े की मौत

पुलिस के मुताबिक शाम करीब पांच बजे उनके कमरे में तब आग लग गई, जब दोनों कमरे में मौजूद थे। देखते ही देखते आग तेज़ी से फैल गई। बताया जा रहा है कि कावेरी ने रूम सर्विस को फोन करके आग लगने की सूचना दी थी। लॉज के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी और अंदर से बंद दरवाज़े को तोड़ने की कोशिश की। लेकिन जब तक लोग कमरे के अंदर गए, रमेश जलकर मर चुका था, जबकि कावेरी शौचालय में बेहोश पड़ी थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि उसकी मौत संभवतः दम घुटने से हुई।

देखें वीडियो

पुलिस कर रही मामले की जांच

येलहंका न्यू टाउन पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉज में छह कमरे थे, और हालांकि आग आस-पास के कमरों तक फैल गई, लेकिन कोई और हताहत नहीं हुआ। सीन ऑफ क्राइम (एसओसीओ) और फोरेंसिक टीमें आग लगने के कारणों की जांच कर रही हैं।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दोनों के बीच गहरे  प्रेम संबंध थे, लेकिन उन्हें अपने परिवारों के विरोध का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस को संदेह है कि रमेश ने पेट्रोल डालकर कमरे में आग लगा दी होगी, जबकि कावेरी आग से बचने की कोशिश में शौचालय में भागी होगी, लेकिन बेहोश हो गई और उसकी भी मौत हो गई। मामले की तह तक जाकर जांच की जा रही  है।

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement