Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. जिसके साथ बड़ा हुआ उसकी ही कर दी हत्या, कलियुगी बड़े भाई ने रेत दिया छोटे का गला, फिर ऐसे हुआ खुलासा

जिसके साथ बड़ा हुआ उसकी ही कर दी हत्या, कलियुगी बड़े भाई ने रेत दिया छोटे का गला, फिर ऐसे हुआ खुलासा

बिजनौर में जमीनी विवाद को लेकर एक बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। हत्या को छुपाने के लिए भाई ने परिजनों के साथ मिलकर अपने भाई का दाह संस्कार भी कर दिया।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jun 02, 2024 17:19 IST, Updated : Jun 02, 2024 17:19 IST
जमीनी विवाद में कलियुगी बड़े भाई ने कर दी छोटे भाई की हत्या- India TV Hindi
Image Source : FILE जमीनी विवाद में कलियुगी बड़े भाई ने कर दी छोटे भाई की हत्या

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां पर एक बड़े भाई ने अपने सगे भाई की जमीनी विवाद को लेकर पहले उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को छुपाने के लिए परिवार के साथ मिलकर शव का दाह संस्कार तक कर डाला। जानकारी के अनुसार थाना शिवालाकलां के गांव मुराहट में एक व्यक्ति की हत्या कर शव का दाहसंस्कार किये जाने की सूचना पुलिस को 1 जून 2024 यानी बीते कल सुबह मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मृतक के गांव पहुंची और गांव वालों से पूछताछ की। 

काफी दिनों से बीमार था मृतक

पुलिस ने जब मृतक के गांव वालों से पूछताछ की तो गांव वालों ने बताया कि मृतक काफी दिनों से बीमार था और शराब का आदी था। गांव वालों ने बताया कि बीमारी के कारण मौत हो जाने के बाद परिवार वालों ने उसका दाह संस्कार कल सुबह कर दिया था।

घटना को छुपाने के लिए पुलिस को सूचित किए बिना किया दाह संस्कार  

गांव वालों से बातचीत के बाद पुलिस ने गहनता से जांच की और पूछताछ के बाद पता चला कि दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर बीते काफी दिनों से विवाद चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार बड़े भाई सुरेश के द्वारा अपने छोटे भाई नरेश की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई तथा घटना छिपाने के उद्देश्य से पुलिस को बिना सूचना दिए शव का दाह संस्कार  भी कर दिया गया। 

मृतक की बहन ने दी तहरीर 

मृतक की बहन ने भी पुलिस को एक तहरीर भाई के हत्या में दी है। मामले में पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बातया कि हम उस अज्ञात व्यक्ति का धन्यवाद करते हैं, जिसने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी थी। 

Report- Rohit Tripathi

ये भी पढ़ें- NEET UG 2024: कितनी जा सकती है इस साल नीट यूजी की कट ऑफ? यहां डिटेल में समझें सबकुछ

UP में MBBS के लिए कुल कितने सरकारी कॉलेज और कितनी हैं सीटें?

 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement