Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET UG 2024: कितनी जा सकती है इस साल नीट यूजी की कट ऑफ? यहां डिटेल में समझें सबकुछ

NEET UG 2024: कितनी जा सकती है इस साल नीट यूजी की कट ऑफ? यहां डिटेल में समझें सबकुछ

NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नीट यूजी 2024 की आंसर-की 29 मई को जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है। ऐसे में कैंडिडेट्स के मन में नीट यूजी की कट ऑफ को लेकर भी सवाल आ रहे होंगे, जिसके बारे में उम्मीदवार नीचे खबर में डिटेल में पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jun 02, 2024 14:11 IST, Updated : Jun 02, 2024 14:15 IST
कितनी जा सकती है NEET UG 2024 की कट ऑफ- India TV Hindi
Image Source : PEXELS कितनी जा सकती है NEET UG 2024 की कट ऑफ

NEET UG 2024: जिन कैंडिडेट्स ने नीट यूजी 2024 की परीक्षा दी थी उन सभी के लिए यह खबर फायदेमंद साबित हो सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से NEET UG 2024 की आंसर-की को जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार NTA इस परीक्षा का परिणाम 14 जून को जारी करेगी। एसेंसी(NTA) नीट यूजी के रिजल्ट के साथ कट-ऑफ मार्क्स भी जारी करेगी। ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में कई प्रश्न आ रहे होंगे, जिसमें से एक कट-ऑफ को लेकर होगी ही। तो आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि इस साल की नीट यूजी कट-ऑफ(NEET UG 2024 Cutoff) कितनी जा सकती है।  

कितनी जा सकती है NEET UG 2024 Cut off

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल नीट यूजी की कट ऑफ गिर सकती है। जनरल कैटेगरी के लिए 720-130 तक कटऑफ(NEET UG 2024 Cutoff) जा सकती है। वहीं, एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी के लिए 129-119 तक कटऑफ((NEET UG 2024 Cutoff) जा सकती है। 

पिछले साल कितनी थी NEET UG कट-ऑफ 

पिछले साल यानी 2023 में नीट यूजी की सामन्य कैटेगरी के लिए 720-137 कटऑफ थी। एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी के लिए 136-107 कटऑफ(NEET UG Cut off) थी। ओबीसी एंड पीएच, एससी एंज पीएच के लिए 120-107 कटऑफ गई थी। वहीं, एसटी एंड पीएच के लिए 120-108 कटऑफ गई थी। 

बता दें कि पिछले साल नीट सामान्य वर्ग के लिए नीट यूजी कट-ऑफ प्रतिशत MBBS और BDS उम्मीदवारों के लिए 50 और OBC, SC और ST उम्मीदवारों के लिए 40 था। 

NEET UG 2024 Result: लगभग 24 लाख उम्मीदवारों को है रिजल्ट का इंतजार 

बता दें कि इस साल NEET UG 2024 परीक्षा के परिणाम का लगभग 24 लाख उम्मीदवारों को इंतजार है। परीक्षा बीते महीने 5 मई को आयोजित की गई थी, जिसकी आंसर-की 29 मई को जारी की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- UP में MBBS के लिए कुल कितने सरकारी कॉलेज और कितनी हैं सीटें?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement