Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. प्यार, झूठ और फिर पूनम की बेरहमी से हत्या, निजामुद्दीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में खुले कई राज

प्यार, झूठ और फिर पूनम की बेरहमी से हत्या, निजामुद्दीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में खुले कई राज

टैक्सी ड्राइवर निजामुद्दीन से प्यार करना पूनम को महंगा पड़ा है। जब पूनम के ये बात पता चली कि निजामुद्दीन पहले से शादीशुदा है तो उसे निजामुद्दीन से ब्रेकअप कर लिया। लेकिन गुस्साए निजामुद्दीन ने पूनम की निर्मम हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : May 03, 2024 14:41 IST, Updated : May 03, 2024 14:41 IST
taxi driver Nizamuddin killed his lover Poonam in mumbai police arrested accused- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में श्रद्धा वॉकर के तर्ज पर ही मर्डर मिस्ट्री देखने को मिली है। दरअसल दो दिन पहले चिरनेर-साई रोड पर 27 वर्षीय एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी। यहां महिला की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की तो आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस के सामने आरोपी ने इस बात को कबूल किया कि उसने प्रेम संबंधों के कारण महिला की हत्या गला घोंटकर कर दी। इसके बाद आरोपी ने महिला के शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया। बता दें कि आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं और मामले की जांच अब भी जारी है। 

Related Stories

टैक्सी ड्राइवर संग था पूनम का अफेयर

बता दें कि नवी मुंबई उरण के चिरनेर साई रोड पर गुरुवार को एक महिला का शव मिला। पुलिस ने बड़ी मशक्कत की तब पता चला कि एक महिला पूनम चंद्रकांत श्रीरसागर की मां ने मानखुर्द पुलिस स्टेशन में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस के अधिकारियों और क्राइम ब्रांच की टीम ने मृत महिला की मां और रिश्तेदारों से संपर्क साधा पुलिस जांच के मुताबिक, पूनम की आयु 27 वर्ष थी, जो अपनी मां के साथ मानखुर्द के साठेनगर में रहती थी। वह सैंडर्स पार्क की एक इमारत में हाउसकीपर का काम करती थी। वहीं नागपाड़ा के रहने वाले 28 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर निजामुद्दीन शेख के साथ उसका अफेयर चल रहा था। 

निजामुद्दीन ने पूनम से मिलने की बनाई योजना

निजामुद्दीन प्रेम प्रसंग के कारण अक्सर पूनम को टैक्सी से उसके ऑफिस तक छोड़ता था। हालांकि दोनों का बीच में झगड़ा होने लगा और उनका ब्रेकअप हो गया। बता दें कि निजामुद्दीन पहले से शादीशुदा था और उसके एक बच्चा भी था। निजाम ने यह बात पूनम से छिपाई थी। लेकिन जैसे ही पूनम को इसकी भनक लगी तो दोनों में झगड़ा हुआ और फिर ब्रेकअप हो गया। इसके बाद आरोपी निजामुद्दीन ने एक दिन पूनम से मिलने की बात कही और उसे बहाने से मिलने के लिए बुलाया।

पूनम की गला घोंटकर हत्या

पूनम निजामुद्दीन के झांसे में आ गई और वह आकर निजामुद्दीन की टैक्सी में बैठ गई। इसके बाद निजामुद्दीन अपनी टैक्सी से कल्याण होते हुए खाडवली गया। इस दौरान उसने टैक्सी में ही गला दबाकर पूनम की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने पूनम के शव को सुनसान जगह देख चिरनेर-साई रोड पर फेंक दिया और वहां से भाग निकला। पुलिस को शुरुआती जांच में तो कोई सबूत नहीं मिला, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी की पहचान कर ली और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तब आरोपी ने हत्या की बात कबूली और पूरी कहानी सुनाई।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement