Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन ठिठुरन भरी ठंड, हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब', जानें रविवार को कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन ठिठुरन भरी ठंड, हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब', जानें रविवार को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में रविवार को भी ठंड का कहर जारी रहेगा। वहीं शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम रहा।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 06, 2024 23:48 IST, Updated : Jan 06, 2024 23:48 IST
Cold wave, Delhi- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में रविवार को भी शीतलहर जारी रहेगी

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके शनिवार को लगातार तीसरे दिन कड़ाके की ठंड से जूझते रहे। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। कई जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। 

रविवार को भी दिन ठंडा रहेगा

मौसम विभाग के पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि शहर में रविवार को भी ठंडा दिन रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि शनिवार और रविवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में गंभीर ठंड की स्थिति जारी रहने की संभावना है। सोमवार 8 जनवरी भी ठंड रहेगी।

वायु प्रदूषण का स्तर 'गंभीर'

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार को आनंद विहार में पीएम 10 का स्तर 409 पर 'गंभीर' और पीएम 2.5 का 397 पर "बहुत खराब" श्रेणी में, जबकि सीओ (कार्बन मोनोऑक्साइड) का स्तर 125 और एनओ2 का 112 पर - दोनों "मध्यम" स्तर - पहुंच गया।

आईटीओ पर पीएम 2.5 का स्तर 315 

आईटीओ पर पीएम 2.5 का स्तर 315 और पीएम 10 का 185 दर्ज किया गया। सीओ का स्तर 80 पर 'संतोषजनक' श्रेणी में रहा। पंजाबी बाग में पीएम 2.5 भी 418 पर पहुंच गया, और पीएम 10 का स्तर 404 पर "गंभीर" श्रेणी में था। जहांगीरपुरी में पीएम 2.5 का स्तर 408 और पीएम 10 का 402 के साथ 'गंभीर' श्रेणी में प्रवेश कर गया।शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को "अच्छा", 51 और 100 के बीच "संतोषजनक"; 101 और 200 के बीच "मध्यम"; 201 और 300 के बीच "खराब"; 301 और 400 के बीच "बहुत खराब"; और 401 और 500 के बीच "गंभीर" माना जाता है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर पीएम 2.5 का स्तर 333 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में है, जबकि पीएम 10 का स्तर 189 पर मध्यम श्रेणी में है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement