Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Assembly Election 2025: पीएम मोदी ने फिर दोहराया ‘‘पहले मतदान, फिर जलपान’’ का मंत्र, मतदान की अपील की

Delhi Assembly Election 2025: पीएम मोदी ने फिर दोहराया ‘‘पहले मतदान, फिर जलपान’’ का मंत्र, मतदान की अपील की

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने खास तौर पर उन युवा मतदाताओं को बधाई दी जो पहली बार मतदान करने के लिए पात्र हैं। उन्होंने इस बात को ध्यान में रखने के लिए कहा कि, ‘‘पहले मतदान, फिर जलपान।’’

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Feb 05, 2025 8:44 IST, Updated : Feb 05, 2025 8:44 IST
PM Modi
Image Source : PTI पीएम मोदी

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे सो वोटिंग जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना मूल्यवान वोट अवश्य डालें। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने विशेष रूप से उन युवा मतदाताओं को बधाई दी जो पहली बार मतदान करने के लिए पात्र हैं। उन्होंने इस बात को ध्यान में रखने के लिए कहा कि, ‘‘पहले मतदान, फिर जलपान।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में उत्साह के साथ भाग लेने का आग्रह किया। 

699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीट के लिए मतदान जारी है। इस चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी (आप) अपनी शासन व्यवस्था और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस फिर से सत्ता में आने की कोशिश में हैं। इस चुनाव में करीब 1.56 करोड़ पात्र मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। यह विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति को नया आकार देने वाला है, जिसमें 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है और चुनाव के लिए दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बने 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। 

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार

मतदान प्रतिशत के निर्णायक भूमिका निभाने की उम्मीद के साथ सभी की निगाहें दिल्ली के मतदाताओं पर टिकी हैं। वहीं, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का पहुंचना जारी है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 62. 59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में केवल 56 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया था। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। 

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

निर्वाचन आयोग ने सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं। लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां कुछ स्थानों पर ड्रोन से निगरानी सहित विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील बूथ पर अतिरिक्त बल तैनात किए हैं, साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात किए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement