Saturday, June 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. उमसभरी गर्मी से कब मिलेगी राहत, दिल्ली-NCR में अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम? जानिए बारिश का ताजा अपडेट

उमसभरी गर्मी से कब मिलेगी राहत, दिल्ली-NCR में अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम? जानिए बारिश का ताजा अपडेट

देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। मानसून का असर अब कई राज्यों में दिखने लगा है। ऐसे में अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर का मौसम कैसा रहेगा। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jun 22, 2025 13:36 IST, Updated : Jun 22, 2025 13:39 IST
दिल्ली के मौसम की जानकारी
Image Source : PTI दिल्ली के मौसम की जानकारी

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से उमसभरी गर्मी हो रही है। इससे हर कोई परेशान है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में बारिश कब होगी? इसको लेकर हर कोई आस लगाए बैठा है। बारिश के बाद ही लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकेगी। 

रविवार और सोमवार के मौसम का अनुमान

दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने हल्की बारिश के साथ तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश का अनुमान नहीं जताया गया है। 

शनिवार को इन इलाकों में हुई हल्की बारिश

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में शनिवार दोपहर को हल्की बारिश हुई थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग में 2.6 मिमी, पालम में 0.4 मिमी, आयानगर में 0.4 मिमी और लोधी रोड में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

आईएमडी के अनुसार पालम में दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, सफदरजंग में 0.8 मिमी जबकि आयानगर, लोधी रोड और रिज में हल्की वर्षा दर्ज की गई। 

37 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा तापमान

मौसम विभाग ने रविवार को तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। सोमवार को फिर से उमसभरी गर्मी रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। 

जानिए दिल्ली की एयर क्वालिटी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 59 रहा जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। (भाषा के इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement