नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंगलवार की दोपहर को अचानक से मौसम खराब हो गया। वहीं अचानक से दिल्ली में भारी बारिश शुरू हो गई। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। वहीं बारिश के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें भारी बारिश देखी जा सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सुबह को भी बारिश हुई। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है।
24 घंटे में 12.6 मिली बारिश
इससे पहले मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया था। यह वर्षा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हो रही है, जिसका असर दिल्ली पर पड़ा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए बीते 24 घंटों की अवधि में शहर के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में 12.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पालम और रिज स्टेशनों पर क्रमशः 11 मिलीमीटर और 11.7 मिलीमीटर वर्षा हुई। आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की चेतावनी
वहीं बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट ने भी पैसेंजर्स को सावधान किया है। दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा है कि दिल्ली में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर यात्रियों को एक सहज और प्रभावी अनुभव सुनिश्चित करने के लिए मेहनत कर रही हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे संभावित देरी से बचने के लिए एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक परिवहन साधनों, जैसे दिल्ली मेट्रो, का उपयोग करने पर विचार करें। यात्रियों से निवेदन है कि वे अपनी फ्लाइट से संबंधित अपडेटेड जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें-
सिरफिरे ने चलती बस में मचाया आतंक, धारदार हथियार से यात्रियों पर करने लगा हमला; कई घायल