Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में क्यों हो रही बिजली की कटौती? मंत्री आतिशी ने यूपी को ठहराया जिम्मेदार, कही ये बात

दिल्ली में क्यों हो रही बिजली की कटौती? मंत्री आतिशी ने यूपी को ठहराया जिम्मेदार, कही ये बात

दिल्ली में बिजली कटौती के लिए मंत्री आतिशी ने यूपी को जिम्मेदार ठहराया है। आतिशी ने कहा है कि दिल्ली में जो बिजली की कटौती हो रही है, उसके लिए यूपी जिम्मेदार है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 11, 2024 17:12 IST, Updated : Jun 11, 2024 17:12 IST
Atishi- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE आतिशी

नई दिल्ली: दिल्ली में हो रही बिजली की कटौती को लेकर बिजली मंत्री आतिशी ने चौंकाने वाला दावा किया है। आतिशी ने दिल्ली में बिजली कटौती के लिए यूपी बिजली स्टेशन की विफलता को जिम्मेदार ठहराया है। आतिशी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और पीजीसीआईएल के अध्यक्ष से मिलने का समय मांग रही हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी स्थिति दोबारा न हो।

मंडोला की वजह से आई परेशानी

आतिशी ने कहा, 'दोपहर 2:11 बजे से दिल्ली के कई हिस्सों में बिजली गुल है। ऐसा यूपी के मंडोला में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के सब-स्टेशन में आग लगने के कारण हुआ है। दिल्ली को मंडोला से 1200 मेगावाट बिजली मिलती है। इससे दिल्ली के कई हिस्से प्रभावित हुए हैं, बिजली बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है और बिजली अब धीरे-धीरे विभिन्न क्षेत्रों में लौट रही है।'

उन्होंने पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रीय पावर ग्रिड में यह बड़ी विफलता बेहद चिंताजनक है। मैं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और पीजीसीआईएल के अध्यक्ष से समय मांग रही हूं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी स्थिति दोबारा न हो।'

एक प्रेस को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, 'ये बहुत चिंता की बात है कि आज हमारे देश का राष्ट्रीय स्तर का बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर फेल हो चुका है।'

ये भी पढ़ें: 

कुख्यात गैंगस्टर अबू सलेम को सता रहा जान का खतरा, कोर्ट में अर्जी दाखिल कर लगाई गुहार, कही ये बात

फर्जी वोटर ID से लोकसभा चुनावों में डाला था वोट, ATS ने 4 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement