Saturday, April 20, 2024
Advertisement

एक्टिव केसों के मामले में 14वें स्थान पर पहुंची दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण कंट्रोल होता दिख रहा है। यहां कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या लगातार घट रही है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 04, 2020 13:18 IST
एक्टिव केसों के मामले में 14वें स्थान पर पहुंची दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन- India TV Hindi
Image Source : FILE एक्टिव केसों के मामले में 14वें स्थान पर पहुंची दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण कंट्रोल होता दिख रहा है। यहां कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या लगातार घट रही है। एक वक्त पर कोरोना वायरस के एक्टिव केस के मामले में दिल्ली दूसरे स्थान पर था लेकिन अब यहां एक्टिव केस काफी कम रह गए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस के मामले में दिल्ली अब 14वें स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी जानकारी दी। 

सत्येंद्र जैन ने कहा, "दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,38,482 हो गई है। कल 937 लोग रिकवर हुए और एक्टिव केसों की कुल संख्या अब 10,207 है। पहले एक्टिव केसों के मामले में दिल्ली दूसरे स्थान पर थी और अब 14वें स्थान पर पहुंच चुकी है।" बता दें कि एक समय पर ऐसा लगने लगा था कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र से भी ज्यादा हो जाएंगे लेकिन अब यहां स्थिति बेहतर होती दिख रही है।

बता दें कि सोमवार को राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 805 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 1.38 लाख से अधिक हो गई। वहीं, 17 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,021 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। 

स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के ये नये मामले ऐसे दिन सामने आये, जब कोविड-19 की 10,133 जांच की गई। विभाग ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,207 है जो कि पिछले दिन के 10,356 से कम है। कुल मामले बढ़कर 1,38,482 हो गए हैं। 

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 17 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 4,021 हो गई। रविवार को संक्रमण के 961 मामले आए थे और इससे 15 मौतें हुई थीं। गत 23 जून को दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 3,947 नये मामले सामने आये थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement