Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियों ने दरें बढ़ाने की मांग की, नये कनेक्शन लेने के लिए बदल जाएंगे नियम!

दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों ने नियामक डीईआरसी से लागत की दृष्टी से उचित और प्रमितशील दर ढांचा रखने की मांग की है ताकि उनका ताकि एकल आधार पर उनके बढ़ते राजस्व घाटे को कम किया जा सके।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 14, 2021 21:34 IST
दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियों ने दरें बढ़ाने की मांग की, नये कनेक्शन लेने के लिए बदल जाएंगे नियम!- India TV Hindi
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE IMAGE दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियों ने दरें बढ़ाने की मांग की, नये कनेक्शन लेने के लिए बदल जाएंगे नियम!

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली के दाम बढ़ सकते हैं। दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों ने इसके लिए दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) से दरें बढ़ाने की मांग की है। दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों ने नियामक डीईआरसी से लागत की दृष्टी से उचित और प्रमितशील दर ढांचा रखने की मांग की है ताकि उनका ताकि एकल आधार पर उनके बढ़ते राजस्व घाटे को कम किया जा सके। उनका कहना है कि राजस्व में कमी 2019-20 में करीब 3000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गयी थी। दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों बीआरपीएल, बीवाईपीएल, और टीपीडीडीएल ने इस वर्ष दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के द्वारा दरों में सुधार से पहले अलग-अलग याचिका दायर कर 2019-20 की कमी और 2021-22 के लिए दरों और सकल राजस्व की आवश्यकता (एआआर) का समयोजन/आकलन किए जाने की मांग की है।

आयोग ने उपभोक्ताओं व अन्य संबंधित पक्षों को 26 मार्च तक अपना-अपना पक्ष रखने को कहा है। तीनों बिजली वितरण कंपनियों की याचिका के अनुसार, 2019-20 में उनका एकल राजस्व करीब तीन हजार करोड़ रुपये कम रहा। इसमें से बीआरपीएल का राजस्व 1565 करोड़ रुपये, बीवाईपीएल का 609 करोड़ रुपये और टीपीडीडीएल का 794 करोड़ रुपये कम रहा। कंपनियों ने कहा कि 31 मार्च 2020 तक उनके राजस्व की कुल कमी बढ़कर 50 हजार करोड़ रुपये के पार चली गयी।

इसमें बीआरपीएल के 28,623 करोड़ रुपये, बीवाईपीएल के 19,213 करोड़ रुपये और टीपीडीडीएल के 3,810 करोड़ रुपये शामिल हैं। बीएसईएस की बिजली वितरण कंपनियों बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) ने अनुमानित राजस्व अंतर को ठीक करने के लिए डीईआरसी को एक उपयुक्त दरें निर्धारित करने का प्रस्ताव दिया है।

दोनों डिस्कॉम ने दिल्ली सरकार की सब्सिडी को सीधे डीबीटी के माध्यम से उपभोक्ताओं को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव दिया है। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) ने घरेलू श्रेणी में उच्च बिजली की खपत के लिये एक अलग दर का प्रस्ताव दिया है। कंपनियों ने नये कनेक्शन और मौजूदा ग्राहकों के लिये आधार और पैन कार्ड को अनिवार्य बनाने का भी प्रस्ताव किया है। 

ये भी पढ़ें:

ममता बनर्जी चोट मामले पर EC का बड़ा एक्शन

दिल्ली के बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या राम मंदिर का दर्शन कराएंगे, खर्च उठाएगी सरकार- सीएम केजरीवाल

महिला कांग्रेस नेता लतिका सुभाष ने टिकट न मिलने पर कराया मुंडन, दिया इस्तीफा

विधानसभा चुनाव 2021: BJP ने बंगाल सहित 4 राज्यों के प्रत्याशियों की घोषणा की, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement