Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi: 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फिल्म की स्टाइल में चुराते थे कारें, दिल्ली पुलिस ने तीन लोग दबोचे

Delhi: 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फिल्म की स्टाइल में चुराते थे कारें, दिल्ली पुलिस ने तीन लोग दबोचे

हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' से प्रेरित होकर दिल्ली में 40 आलीशान कारें चुराने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद यह जानकारी दी।

Edited by: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : May 27, 2022 19:49 IST
Three arrested in Delhi for stealing cars- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Three arrested in Delhi for stealing cars

Highlights

  • फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस से प्रेरित थे चोर
  • साफ्टवेयर हैक कर महंगी कारें करते थे चोरी
  • चंद मिनटों में खोल देते थे कार के दरवाजे

Delhi: हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' से प्रेरित होकर दिल्ली में 40 आलीशान कारें चुराने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर के निवासियों मनीष राव (42), जगदीप शर्मा (43) और उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले आस मोहम्मद (40) के रूप में हुई है। 

हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित थे चोर

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी. ने बताया कि राव और शर्मा को चोरी की कार का सौदा करते समय गिरफ्तार किया गया। कार को दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से चुराया गया था। उन्होंने कहा कि चोरी के वाहन की तलाश के दौरान सेंसर किट, मैग्नेट, एलएनटी चाबियां और रिमोट से चलने वाली आठ चाबियां बरामद हुईं। पुलिस ने कहा कि चोरी की कारों के मुख्य आपूर्तिकर्ता मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वह राजस्थान में इन कारों को बेचा करता था। डीसीपी ने कहा कि आरोपी हॉलीवुड फिल्म 'द फास्ट एंड द फ्यूरियस' से प्रेरित थे और जीपीएस को निष्क्रिय कर चंद मिनटों में कार के दरवाजे खोल देते थे। 

हैकिंग टूल से करते थे चोरी

दक्षिण पश्चिमी जिले की एएटीएस ने शुक्रवार को उत्तम नगर के वाहन चोर रवि गैंग के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से तीन हुंडई क्रेटा, दो मारुति ब्रेजा, एक ह्युनडई वेन्यू और एक मारुति स्विफ्ट कार, दो तमंचा, पांच कारतूस, कारों की 30 चाबियां और गाड़ियों का लॉक खोलने के लिए प्रयोग किए जाने वाली हैकिंग डिवाइस और टूल किट बरामद हुई है। 

ये चोर साफ्टवेयर बेस्ड हैकिंग टूल का इस्तेमाल करके गाड़ी को अनलाक करते थे। फिर गाड़ी के साफ्टवेयर को फार्मेट करके नया साफ्टवेयर इंस्टाल कर पांच मिनट में कार उड़ा ले जाते थे। चोरी के बाद आसपास में ही बिना सीसीटीवी वाली पार्किंग या सड़क के किनारे कार खड़ी कर देते थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement