Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में 'मोहल्ला बस' का ट्रायल रन शुरू, कितना किराया और क्या है रूट, जानें सबकुछ

दिल्ली में 'मोहल्ला बस' का ट्रायल रन शुरू, कितना किराया और क्या है रूट, जानें सबकुछ

मोहल्ला बस योजना का लक्ष्य 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसों द्वारा दिल्लीवासियों को उनके घर के आसपास फीडर बस सेवाएं प्रदान करना है। दिल्ली सरकार की योजना 2025 तक कुल 2,180 ऐसी बसें शुरू करने की है, जो विशेष रूप से सीमित सड़क चौड़ाई या भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के लिए होंगी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jul 15, 2024 20:18 IST, Updated : Jul 15, 2024 20:25 IST
mohalla bus- India TV Hindi
Image Source : X- @KGAHLOT मोहल्ला बस

दिल्ली सरकार ने मोहल्ला बस सेवाओं का ट्रायल शुरू किया है। ट्रायल सात दिनों तक दो मार्गों पर होगा। मार्ग प्रधान एन्क्लेव पुस्ता से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन और अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज-3 पेपर मार्केट तक है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि मोहल्ला बस सेवाओं की शुरुआत दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इन बसों को सीमित सड़क चौड़ाई और उच्च भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नेविगेट करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस ट्रायल के द्वारा हम यात्रियों से उनके अनुभव के आधार पर आवश्यक फीडबैक इकट्ठा कर रहे हैं। जिससे मोहल्ला बसों की सेवा का विस्तार दिल्ली के सभी इलाकों में लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा। मोहल्ला बस 196 किलोवाट की कुल क्षमता वाले छह बैटरी पैक से चलेगी, जो 45 मिनट की चार्जिंग के साथ 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज कवर करेगी।

बसों में 23 यात्री सीटें और 13 यात्रियों के खड़े होने की क्षमता

उन्होंने कहा कि 9 मीटर की इन मोहल्ला बसों में 23 यात्री सीटें और 13 यात्रियों के खड़े होने की क्षमता है। मोहल्ला बसों को हरे रंग का रखा गया है। मोहल्ला बसों में 25 प्रतिशत सीटें (6 सीटें) गुलाबी रंग की हैं, जो विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए आरक्षित हैं। मोहल्ला बस योजना का लक्ष्य 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसों द्वारा दिल्लीवासियों को उनके घर के आसपास फीडर बस सेवाएं प्रदान करना है। दिल्ली सरकार की योजना 2025 तक कुल 2,180 ऐसी बसें शुरू करने की है, जो विशेष रूप से सीमित सड़क चौड़ाई या भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के लिए होंगी। इन मोहल्ला बसों की अधिकतम रूट लंबाई 10 किमी है।

कितना होगा किराया?

दिल्ली सरकार द्वारा कुल 2,080, 9 मीटर बसें खरीदी जा रही हैं। इसमें डीटीसी की 1,040 और डिम्ट्स की 1,040 बसें शामिल हैं। मोहल्ला बसों में किराया दिल्ली सरकार की एसी बसों के समान ही होगा, यानी 10, 15, 20 और 25 रुपये। महिलाएं पिंक पास के जरिए इन बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकती हैं।

क्या है रूट और कहां-कहां डिपो?

  1. दिल्ली सरकार के मुताबिक इसके पहले ट्रायल रूट में मजलिस पार्क से प्रधान एन्क्लेव तक कुल 14 स्टॉप होंगे, जिनमें प्रधान एन्क्लेव पुस्ता (लिटिल स्टार स्कूल), प्रधान एन्क्लेव ए-ब्लॉक, बाबा कॉलोनी पुस्ता, एपेक्स स्कूल, जगतपुर मोड़, मिलन विहार चौक, झोरडा पुलिस चौकी (कायाकल्प अस्पताल), संगम विहार गली नंबर-4, झारोदा मेट्रो स्टेशन, हरदेव नगर, बुराड़ी मेट्रो स्टेशन, बुराड़ी क्रॉसिंग, मुकुंदपुर चौराहा और मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।
  2. दूसरे ट्रायल रूट में अक्षरधाम से मयूर विहार फेज-तीन तक कुल 19 स्टॉप हैं, जिनमें अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन, दिल्ली पुलिस अपार्टमेंट, नोएडा मोड़, मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन, मयूर विहार फेज-1 एसटीए अथॉरिटी, मेट्रो स्टेशन पॉकेट-ए गुरुद्वारा, त्रिलोकपुरी-36 ब्लॉक⁠, त्रिलोकपुरी-26 ब्लॉक, त्रिलोकपुरी-13 ब्लॉक⁠, चांद सिनेमा, सुपर बाज़ार⁠, कल्याणपुरी चौराहा, कोंडली मोड़, राजबीर कॉलोनी पुल नंबर-1, बड़ी मस्जिद पुल नंबर-2, ग़ाज़ीपुर थाना, घरोली एक्सटेंशन, सपेरा बस्ती और मयूर विहार फेज-3 पेपर मार्केट तक होगा।

केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला बसों की पार्किंग और रखरखाव के लिए पूरी दिल्ली में 16 डिपो बनाए हैं, जिनमें पूर्वी जोन में गाजीपुर डिपो में 60 मोहल्ला बसें होंगी। ईस्ट विनोद नगर में 180 मोहल्ला बसें होंगी। पश्चिम जोन में द्वारका मुख्य डिपो में 40, द्वारका सेक्टर 2 डिपो में 180, केशोपुर डिपो 180, पीरागढ़ी डिपो में 135, शादीपुर डिपो में 230, द्वारका सेक्टर 9 डिपो में 20 मोहल्ला बसें होंगी। ऐसे ही दक्षिण जोन में कुशक नाला डिपो में 350, अंबेडकर नगर डिपो में 180 और उत्तरी जोन में मुंडका डिपो में 60, नांगलोई डीएमआरसी में 60, नांगलोई डीटीसी डिपो में 180, रिठाला डिपो में 70, कोहाट एंक्लेव डिपो में 35, नरेला बस डिपो में 180 बसे होंगी। ()

यह भी पढ़ें-

जेल में नहीं कम हुआ केजरीवाल का 8.5 kg वजन, तिहाड़ जेल से चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली के GTB अस्पताल में मरीज की गोली मारकर हत्या, सौरभ बारद्वाज बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement