Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नीट मामले में CBI ने महाराष्ट्र से एक और की गिरफ्तारी, पैसे के बदले अंक बढ़ाने का दावा

नीट मामले में CBI ने महाराष्ट्र से एक और की गिरफ्तारी, पैसे के बदले अंक बढ़ाने का दावा

नीट पेपर लीक मामले में CBI द्वारा महाराष्ट्र से एक गिरफ्तारी की गई है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि शख्स छात्रों से पैसे लेकर उनके अंक बढ़वा देता था।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jul 09, 2024 13:35 IST, Updated : Jul 09, 2024 13:43 IST
नीट मामले में महाराष्ट्र से एक और अरेस्ट- India TV Hindi
Image Source : PEXELS नीट मामले में महाराष्ट्र से एक और अरेस्ट

नीट पेपर लीक का मामला इन दिनों काफी गरमाया हुआ है। मामले की जांच में एजेंसियां लगी हुई हैं। इस बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI ने नीट पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र एक शख्स को अरेस्ट किया है। CBI द्वारा व्यक्ति को महाराष्ट्र के लातूर से गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दावा किया जा रहा है कि शख्स छात्रों से पैसे लेकर उनके अंक बढ़वा देता था। इस मामले में बिहार, गुजरात और झारखंड से कई गिरफ्तारियां की गई हैं।

बता दें कि बीते कल यानी 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले को 30 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई हुई। मामले पर अगली सुनवाई की तारीख सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (11 जुलाई) तय की। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि फर्जीवाड़ा करने वाले छात्रों की पहचान की जाए। NTA से सवाल किया गया कि पहली बार पेपर कब लीक हुआ था। गुरुवार को होने वाली सुनवाई में  NTA को इस सवाल का जवाब देना होगा। साथ ही कोर्ट ने सरकार से कहा है कि एक्सपर्ट की एक टीम बनाई जानी चाहिए।

कुल 38 याचिकाओं पर हुई थी सुनवाई

सर्वोच्च न्यायालय(Supreme court) में बीते कल नीट मामले को लेकर कुल 38 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इनमें से पांच याचिकाएं अलग-अलग राज्यों के हाई कोर्ट से ट्रांसफर होकर सुप्रीम कोर्ट में आई हैं। कई याचिकाओं में परीक्षा रद्द करने की मांग की गई है।

पेपर लीक हुआ है- सीजेआई

सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा कि पेपर लीक हुआ है, यह तो तय है। अब बस इतना पता लगाना है कि यह बड़े स्तर पर हुआ है या छोटे स्तर पर। अगर पेपर लीक ऑनलाइन हुआ है तो परीक्षा रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। वहीं, एनटीए ने यह मानने से इंकार किया कि पेपर लीक हुआ है और सरकार की तरफ से कहा गया कि परीक्षा रद्द होने से छात्रों को बड़ा नुकसान होगा।

ये भी पढ़ें- 

BSF में एक ASI और कांस्टेबल को कितनी मिलती है सैलरी, निकली भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन

आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका मेहता?
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement