Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

दिल्ली के सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें किस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

जो अभिभावक अपने बच्चों का दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिला कराना चाहते हैं, उनके लिए एक खबर है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लास 6 से लेकर क्लास 9 तक में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: April 08, 2024 17:02 IST
दिल्ली के सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू- India TV Hindi
Image Source : FILE दिल्ली के सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Delhi Government School Admission 2024: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लास 6 से लेकर क्लास 9 तक में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। शिक्षा निदेशालय (DoE) दिल्ली ने आज यानी 8 अप्रैल को सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 9 में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

जानकारी दे दें कि आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल को शाम 5 बजे बंद हो जाएगी, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि से पहले ही आवेदन कर दें।

कब जारी होगी अलॉटमेंट लिस्ट

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, पंजीकृत छात्रों के लिए स्कूल आवंटन सूची 29 अप्रैल 2024 को जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को 30 अप्रैल से 10 मई के बीच आवंटित स्कूलों में अपने दस्तावेज़ जमा/सत्यापित करने होंगे। 

नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, डीओई ने उम्मीदवारों और अभिभावकों से अपने निवास के निकटतम स्कूल का चयन करने के लिए कहा है। यह आवेदक के निवास स्थान का आकलन करने के लिए किया गया है ताकि जहां भी सीटें उपलब्ध हों, उसके निवास के निकटतम स्कूल आवंटित किया जा सके।

कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - edudel.nic.in पर जाएं। 
  • इसके बाद प्रवेश के लिए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर रजिस्टर करें और अपना वैध लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। 
  • इसके बाद विवरण भरें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें। 
  • फिर आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें। 

कौन है आवेदन के लिए पात्र

डीओई ने स्पष्ट किया है कि केवल दिल्ली में रहने वाले माता-पिता/बच्चे ही गैर-योजना योजना के तहत सरकारी स्कूलों में कक्षा 6-9 में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

मुख्य तारीखें

  • दिल्ली स्कूल प्रवेश 2024 पंजीकरण प्रारंभ तिथि- 8 अप्रैल 2024
  • दिल्ली स्कूल प्रवेश 2024 पंजीकरण की अंतिम तिथि- 17 अप्रैल 2024
  • दिल्ली स्कूल प्रवेश 2024 स्कूल आवंटन सूची- 29 अप्रैल 2024
  • दिल्ली स्कूल प्रवेश 2024 जमा करना, दस्तावेजों का सत्यापन- 30 अप्रैल से 10 मई 2024

ये भी पढ़ें- BDS का कोर्स करके कौन से डॉक्टर बनते हैं? जानें 

KVS Admisssion: केंद्रीय विद्यालय में बदल गया एडमिशन का नियम, प्राइवेट जॉब वालों के बच्चों के लिए भी आया नया रूल
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement