Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. आज जारी होंगे CUET PG के एडमिट कार्ड, यहां जानें कैसे करना है डाउनलोड

आज जारी होंगे CUET PG के एडमिट कार्ड, यहां जानें कैसे करना है डाउनलोड

CUET PG का एडमिट कार्ड जारी होने वाला है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वो जारी होने के बाद अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 07, 2024 6:00 IST, Updated : Mar 07, 2024 6:00 IST
CUET PG Admit Card 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE CUET PG Admit Card 2024

पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके काम की है। जानकारी दे दें कि सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से आज, 07 मार्च, 2024 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पीजी (Common University Entrance Test-Postgraduate) एग्जाम के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जारी होंगे। इस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि पोर्टल पर लॉगइन करके हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET PG Admit Card 2024: कब शुरू होगी परीक्षा?

जानकारी दे दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी का आयोजन 11 से 28 मार्च, 2024 तक किया जाएगा। सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार किए जा रहे हैं। उम्मीदवार 26 मार्च, 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

CUET PG Admit Card 2024: मदद से लिए यहां करें संपर्क 

सीयूईटी पीजी परीक्षा से जुड़े सवाल पूछने के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011,407,59000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cuet-pg@nta.ac.in पर लिख सकते हैं। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

CUET PG Admit Card 2024: ऐसे करें डाउनलोड

सीयूईटी पीजी परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ये तरीका अपनाएं

सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं। 

फिर होम पेज पर उपलब्ध CUET PG 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। 
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल डालना होगा। 
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। 
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें:

बीएसईबी बिहार बोर्ड ने जारी की कक्षा 9, 11 की डेटशीट, यहां देखें पूरा टाइमटेबल
खुशखबरी! अब ओपन स्कूल वाले छात्र भी दे सकेंगे देश की ये बड़ी परीक्षा, सालों पहले लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट ने हटाया

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement