Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

ACET 2023 के लिए आज से शुरू रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन

ACET 2023 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 12, 2023 12:04 IST
 ACET 2023- India TV Hindi
Image Source : ACTUARIESINDIA.ORG ACET 2023

इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुअरीज ऑफ इंडिया (IAI) एक्चुरियल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (ACET) 2023 दिसंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 12 जुलाई, 2023 से शुरू करेगा। जो उम्मीदवार इस टेस्ट परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक हैं वे  आधिकारिक वेबसाइट - actuariesindia.org पर ACET 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ACET दिसंबर 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 23 नवंबर है। ACET 2023 दिसंबर सेशन की परीक्षा 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।

पात्रता मानदंड के मुताबिक, जो छात्र कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं या जिन्होंने कक्षा 12 या हायर एग्जाम पास कर लिया है, वे आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, डिप्लोमा, फाइनेंस, मैथमेटिकल साइंस जैसे मैथ, स्टैटिक्स या इकोनोमेट्रिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट या कंपनी सचिव के इच्छुक उम्मीदवार भी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन शुरू होने की तारीख- 12 जुलाई

आवेदन खत्म होने की तारीख- 23 नंवबर 2023
परीक्षा की तारीख- 23 दिसंबर 2023
रिजल्ट- 3 जनवरी 2024

ACET December 2023: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले IAI की आधिकारिक वेबसाइट- actuariesindia.org पर जाएं।
फिर होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद जरूरी डिटेल डालें।
फिर जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म चेक करें और सबमिट करें।
अंत में ACET 2023 एप्लीकेशन फॉर्म सेव कर रख लें।

ये भी पढ़ें:

मेडिकल पीएचडी में अब नहीं देना होगा इंटरव्यू! एम्स ने हटाने का रखा प्रस्ताव

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement