Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. GPAT 2024 के आवेदन में कर लें सुधार, खुल गई करेक्शन विंडो; जानें आखिरी तारीख

GPAT 2024 के आवेदन में कर लें सुधार, खुल गई करेक्शन विंडो; जानें आखिरी तारीख

जिन उम्मीदवारों ने GPAT 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे सभी इधर ध्यान दें। एनबीईएमएस की तरफ से GPAT 2024 के आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो को खोल दिया गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 11, 2024 19:09 IST, Updated : May 11, 2024 19:09 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

GPAT 2024 परीक्षा के लिए जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है।  नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2024 )के आवेदन में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को खोल दिया है। एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर शुरू किया गया है।  जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जीपैट 2024 आवेदन में सुधार कर सकते हैं। 

GPAT 2024 के आवेदन में क्या कर सकते हैं संपादित 

उम्मीदवार GPAT 2024 आवेदन पत्र पर निम्नलिखित विवरण संपादित कर सकेंगे।

  • नाम
  • जन्म की तारीख
  • पिता का नाम
  • माँ का नाम
  • लिंग
  • वर्ग
  • उप-श्रेणी (PwB)
  • पता
  • राष्ट्रीयता
  • फ़ोटोग्राफ़ - छवि अपलोड करें
  • हस्ताक्षर – छवि अपलोड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म की तारीख

GPAT के आवेदन में कैसे करें सुधार

जीपैट 2024 आवेदन सुधार सुविधा का उपयोग करने के लिए उम्मीदवार इन चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • अपने क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें
  • अपना GPAT 2024 आवेदन पत्र खोलें
  • आवश्यकतानुसार आवेदन पत्र संपादित करें।
  • सेव पर क्लिक करें और सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें।

कब है परीक्षा 

शेड्यूल के अनुसार GPAT परीक्षा 8 जून को आयोजित होने वाली है। जानकारी दे दें कि GPAT एडमिट कार्ड 2024 3 जून को जारी किया जाएगा। GPAT 2024 के परिणाम 8 जुलाई तक घोषित होने की उम्मीद है।

एनबीईएमएस एमफार्मा और इसी तरह के कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जीपैट 2024 परीक्षा का संचालन करेगा। GPAT स्कोर 800 भाग लेने वाले संस्थानों के साथ-साथ अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा अनुमोदित सभी संस्थानों और विश्वविद्यालयों द्वारा स्वीकार किए जाते हैं। 2017 से पहले, परीक्षा AICTE द्वारा आयोजित की जाती थी। हर साल लगभग 65,000 उम्मीदवार GPAT परीक्षा में बैठते हैं।

ये भी पढ़ें- School Reopen: झारखंड में इस तारीख से खुल रहे स्कूल, जारी हुआ आदेश

भारत के किन राज्यों में संस्कृत आधिकारिक भाषा है?
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement