Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? कितन पदों पर होगी भर्ती; जानें

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? कितन पदों पर होगी भर्ती; जानें

अगर आप भी एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। सैलरी को लेकर हर किसी के मन सवाल रहता ही है, तो ऐसे में एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक भर्ती में सिलेक्ट होन पर कितनी सैलरी मिलेगी? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आप नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 03, 2024 12:51 IST, Updated : Aug 03, 2024 12:51 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

SSC JHT Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से जूनियर हिंदी अनुवादक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार जो इस पद के लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2024 है। 

कब है आवेदन की लास्ट डेट

नोटिफिकेशन से मिले विवरण के अनुसार लगभग 312 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।

जारूरी तारीखें 

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि: 2 अगस्त से 25 अगस्त, 2024 तक। 
  • ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय: 25 अगस्त, 2024, रात 11 बजे तक। 
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय: 26 अगस्त, 2024, रात 11 बजे तक। 
  • आवेदन सुधार विंडो: 4 सितंबर से 5 सितंबर, 2024 तक। 
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर-I): अक्टूबर-नवंबर, 2024

क्या है एज एलिजिबिलिटी 

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार मिनिमम एज 18 वर्ष और मेक्सिमम एज 30 वर्ष है। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं। 

सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी 

  • केंद्रीय सचिवालय में जूनियर अनुवाद अधिकारी (जेटीओ)राजभाषा सेवा (सीएसओएलएस): स्तर-6 (35400- 112400 रुपये)
  • बी सशस्त्र बलों में जूनियर अनुवाद अधिकारी (जेटीओ) मुख्यालय (एएफएचक्यू): स्तर-6 (35400- 112400 रुपये)
  • सी विभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी)/जूनियर अनुवाद अधिकारी (जेटीओ)/जूनियर अनुवादक (जेटी): स्तर-6 (35400- 112400 रुपये)
  • डी विभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (एसएचटी)/वरिष्ठ अनुवादक (एसटी): स्तर-7(रु.44900- 142400  रुपये)

ये भी पढ़ें- एक UP पुलिस कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है?

क्या बदल जाएगा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का पैटर्न? शिक्षा मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट; जानिए पूरी डिटेल
IBPS RRB XIII ऑफिस असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का क्या है सिलेक्शन प्रोसेस और एग्जान पैटर्न, एडमिट कार्ड हुए जारी
 

 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement