Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. ICAI CA इंटर सितंबर 2024 परीक्षा के लिए फॉर्म जारी, अप्लाई करने की ये है योग्यता

ICAI CA इंटर सितंबर 2024 परीक्षा के लिए फॉर्म जारी, अप्लाई करने की ये है योग्यता

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA इंटर, फाउंडेशन परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सितंबर सत्र की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे icai.org पर जाकर नए आवेदन जमा कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jul 08, 2024 13:01 IST, Updated : Jul 08, 2024 13:01 IST
ICAI CA इंटर सितंबर 2024 परीक्षा के लिए फॉर्म जारी- India TV Hindi
Image Source : FILE ICAI CA इंटर सितंबर 2024 परीक्षा के लिए फॉर्म जारी

ICAI CA Inter September 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) ने सितंबर 2024 सेशन के लिए CA इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एग्जाम फॉर्म जारी कर दिया है। एग्जाम फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर ICAI CA सितंबर 2024 परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। 

क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट

जानकारी दे दें कि बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। बता दें कि सितंबर सत्र की परीक्षाएं 12 से 2 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

  • अभ्यर्थी को 1 मई, 2024 को या उससे पहले फाउंडेशन कोर्स में पंजीकृत होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तक CPT से फाउंडेशन में परिवर्तित कर दिया जाता है
  • उम्मीदवार को या तो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 में एपियरिंग होना चाहिए और उनका 12वीं कक्षा का एडमिट कार्ड या मार्कशीट SSP में अपलोड किया जाना चाहिए।

 ICAI CA Inter September 2024 exam form: कैसे भरें फॉर्म 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने फॉर्म को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं। 
  • इसके बाद उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ साइन इन करें। 
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें। 
  • इसके बाद दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें। 
  • आखिरी में फॉर्म को सहेजें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि पृष्ठ का प्रिंट आउट लें। 

ये भी पढ़ लें- एक SDM को हर महीना कितनी सैलरी मिलती है?

दिल्ली के सरकारी शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब नहीं होगा ट्रांसफर, ऑर्डर लिया गया वापस
 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement