Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. IIT गुवाहाटी में फिर गई एक और जान, हॉस्टल में मृत मिला छात्र; साल की है ये चौथी घटना

IIT गुवाहाटी में फिर गई एक और जान, हॉस्टल में मृत मिला छात्र; साल की है ये चौथी घटना

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (IIT Guwahati) से एक छात्र की मौत की खबर सामने आई है। आईआईटी गुवाहाटी में इस वर्ष किसी छात्र की मौत की यह चौथी घटना है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 10, 2024 10:59 IST, Updated : Sep 10, 2024 11:22 IST
गुवाहाटी में छात्रावास के कमरे में मृत मिला आईआईटी का छात्र- India TV Hindi
Image Source : FILE गुवाहाटी में छात्रावास के कमरे में मृत मिला आईआईटी का छात्र

IIT गुवाहाटी से एक दुखद खबर सामने आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुवाहाटी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के हॉस्टल में बीते सोमवार को एक छात्र मृत मिला। पुलिस ने बताया कि छात्र का शव ब्रह्मपुत्र छात्रावास के उसके कमरे में मिला। पुलिस के मुताबिक छात्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। 

पहले हो चुकी हैं तीन घटनाएं 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक कंप्यूटर विज्ञान में तीसरे वर्ष का छात्र था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस साल गुवाहाटी आईआईटी में किसी छात्र की मौत की यह चौथी घटना है। नौ अगस्त को एक छात्रा का शव कथित तौर पर उसके कमरे में फंदे से लटका मिला था। 

एक प्रवक्ता ने कहा, "गुवाहाटी IIT को बेहद दुख के साथ सूचना देनी पड़ रही है कि हमारे समुदाय के एक छात्र की मौत हो गई है। हम इस कठिन समय में छात्र के परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।"

प्रवक्ता ने कहा, "हम अपने छात्र समुदाय को हमारे सहायता तंत्र से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। गुवाहाटी IIT सभी छात्रों के लिए एक सहायक और सुरक्षित माहौल को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।"

फंदे से लटका मिला था छात्रा का शव 

इससे पहले यहां एमटेक की पढ़ाई कर रही एक छात्रा का शव छात्रावास के कमरे में छत से लगाए गए फंदे से लटका मिला था। संस्थान के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। ये मृतक छात्रा भी उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और दिसांग छात्रावास में रहती थी।

ये भी पढ़ें- ITBP में कांस्टेबल की एक महीने की सैलरी कितनी होती है? 

हरियाणा का सबसे पढ़ा लिखा जिला कौन सा है? 
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement