भारतीय सेना में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार इधर ध्यान दें। भारतीय सेना में अग्निवीर, सोल्जर टेक्निकल, सिपाही फार्मा और जेसीओ रिलीजियस टीचर के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस चल रहा है। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च को खत्म कर दी जाएगी, जिसमें अब कुछ दिन ही शेष रहे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर दें।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क देना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले General / OBC / EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना होगा।
आयु सीमा
- इस भर्ती में अग्रनिवीर पदों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इस भर्ती में सोल्जर टेक्निकल के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इस भर्ती में सिपाही फार्मा पदों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इस भर्ती में जेसीओ रिलीजियस टीचर पदों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर जेसीओ/ओआर/अग्रनिवार वाले आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद खुद को रजिस्टर करें, अगर पहले से रजिस्टर्ड हैं तो आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
- एप्लीकेशन फॉर्म को करने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें- कितनी बार दे सकते हैं NEET का एग्जाम?