Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. JEE Advanced 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बदली, अब इस तारीख से कर सकेंगे पंजीकरण

JEE Advanced 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बदली, अब इस तारीख से कर सकेंगे पंजीकरण

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2024 के लिए पंजीकरण तिथि में संशोधन किया है। पहले आवदेन 21 अप्रैल से शुरू होने थे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Apr 10, 2024 22:33 IST, Updated : Apr 10, 2024 22:33 IST
जेईई एडवांस्ड के लिए पंजकीरण तिथि हुई रिवाइज्ड - India TV Hindi
Image Source : FILE जेईई एडवांस्ड के लिए पंजकीरण तिथि हुई रिवाइज्ड

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2024 के लिए पंजीकरण तिथि को आज यानी 10 अप्रैल, 2024 को संशोधित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारकि वेबससाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए उम्मीदवार अब 27 अप्रैल से आवेदन कर पाएंगे या यूं कहें कि एप्लीकेशन प्रोसेस इस तिथि से शुरू होगा। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सेकंगे। 

कब तक कर सकेंगे आवेदन 

उम्मीदवार जेईई एडवांस 2024 के लिए 7 मई तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि भुगतान की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित है। जेईई एडवांस 2024 के प्रवेश पत्र 17 मई से 26 मई, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

बता दें कि इससे पहले, आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस 2024 के लिए पंजीकरण अवधि 21 से 30 अप्रैल तक निर्धारित की थी। जो पात्र उम्मीदवार जेईई मेन 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से जेईई एडवांस 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

कब होगी परीक्षा 

शेड्यूल के अनुसार आईआईटी मद्रास 26 मई को जेईई एडवांस 2024 परीक्षा का आयोजन करेगा। पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। 

क्या है आयु सीमा 

आयु सीमा के अनुसार, पात्र होने के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1999 को या उसके बाद होना चाहिए। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबासाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- जानते हैं कि प्लास्टिक स्टूल के बीच में छेद क्यों होता है?

बिहार बोर्ड 10वीं की स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आगे बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement