Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. JPSC CSE Prelims परीक्षा की आंसर-की जारी, जानें कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

JPSC CSE Prelims परीक्षा की आंसर-की जारी, जानें कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

जेपीएससी सीएसई की प्रारंभिक परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे वे सभी इधर ध्यान दें। झारखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से जेपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा की आसर-को जारी कर दिया गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Mar 24, 2024 18:08 IST, Updated : Mar 24, 2024 18:10 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

जेपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षा प्रारंभिक की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार   जेपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in से जेपीएससी सीएसई प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2024 तक पहुंच और डाउनलोड कर सकते हैं।  

जेपीएससी सीएसई प्रारंभिक आंसर-की के साथ ही ऑब्जेक्शन रेज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को खोल दिया गया है। ऑब्जेक्शन विंडो आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय किया गया है। जिन उम्मीदवारों को जारी की गई आंसर-की पर अगर कोई आपत्ति उठानी है तो वे ऑब्जेक्शन विंडो के जरिए ऐसा कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि आपत्ति उठाने की अंतिम तिथि 30 मार्च शाम 5 बजे तक है, उम्मीदवार इस तारीख तक ऑब्जेक्शन रेज कर दें। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए भी जेपीएससी सीएसई प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2024 के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं। 

जेपीएससी सीएसई प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2024 के खिलाफ कैसे रेज करें ऑब्जेक्शन 

उम्मीदवार जेपीएससी सीएसई प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2024 के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद होमपेज पर, “JCCSCE उत्तर कुंजी आपत्ति” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • जेपीएससी प्रीलिम्स उत्तर कुंजी पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • फिर आपत्ति हेतु प्रश्न का चयन करें।
  • इसके बाद अपना उत्तर दर्ज करें। 
  • इसके बाद सहायक दस्तावेज़ संलग्न करें।
  • फिर आपत्ति शुल्क का भुगतान करें।
  • फिर सबमिट पर क्लिक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

मार्किंग स्कीम 

जेपीएससी प्रीलिम्स 2024 परीक्षा में, प्रत्येक दो पेपर कुल 200 अंकों के होंगे, जो कुल मिलाकर 400 अंक होंगे। दोनों पेपरों में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि गलत उत्तरों के लिए कोई दंड नहीं था। प्रत्येक पेपर के लिए प्रश्नों की संख्या, आवंटित अंक और समय अवधि के बारे में अधिक जानकारी के लिए दी गई तालिका देखें।

ये भी पढ़ें- ये है भारत की सबसे छोटी नदी, एक समय हो गई थी पूरी तरह से खत्म

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement