Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. MH SET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख करीब, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

MH SET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख करीब, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

MH SET 2024: एमएच सेट के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र की तरफ से एमएच सेट 2024 के लिए चल रही पंजीकरण प्रक्रिया को जल्द ही समाप्त कर दिया जाएगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 29, 2024 6:15 IST, Updated : Jan 29, 2024 6:15 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

MH SET 2024: एमएच सेट के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इधर ध्यान दें। सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय महाराष्ट्र की तरफ से राज्य पात्रता परीक्षा यानी एमएच सेट 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को 31 जनवरी को समाप्त कर देगा। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

हालांकि, विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी है। एप्लिकेशन सुधार विंडो 8 फरवरी से 10 फरवरी तक सक्रिय रहेगी। MH SET एडमिट कार्ड 28 मार्च को जारी किया जाएगा। जानकारी दे दें कि सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय 7 अप्रैल, 2024 को 39वीं SET परीक्षा आयोजित करेगा।

एमएच सेट 2024 आवेदन शुल्क

 ओपेन कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹800 है। वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹650 है।

एमएच सेट 2024: आवेदन कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर 'सेट परीक्षा 7 अप्रैल 2024 के लिए यहां आवेदन करें' पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें
  • आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • डाउनलोड करें और पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें।

डायरेक्ट लिंक- https://setexam.unipune.ac.in/

ये भी पढ़ें- Fact Check: लॉकअप में युवकों को पीट रही पुलिस का वायरल वीडियो मीरा रोड हिंसा का नहीं, जानें क्या है सच्चाई

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement