
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। राजस्थान हाईकोर्ट ने ग्रुप डी(कार्यालय चपरासी/समतुल्य पद) के 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। हालांकि, इस भर्ती के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 27 जून 2025 से आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून 2025 है। वहीं, इसके लिए शुल्क भुगतान करने की लास्ट डेट 27 जुलाई 2025 है।
आवेदन करने की आयु सीमा?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, EWS पुरुष उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी। सामान्य और EWS महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।
शैक्षिक योग्यता?
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी पास और देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी की व्यावहारिक ज्ञान।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको पंजीकृत करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को सबमिट करें।
- इसके बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / राजस्थान से बाहर के उम्मीदवारों को 750 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर / एससी/एसटी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये का और राजस्थान के एससी/एसटी और भूतपूर्व सैनिकों को 450 रुपये का भुगतान करना होगा।
कितनी सैलरी मिलेगी?
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 1 के तहत 17700 रुपये से 56200(प्रतिमाह) तक सैलरी मिलेगी।