Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. OSSC CGL प्रीलिम्स परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग है? कल जारी होंगे एडमिट कार्ड

OSSC CGL प्रीलिम्स परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग है? कल जारी होंगे एडमिट कार्ड

ओएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। इस खबर के जरिए हम जानेंगे कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 13, 2024 19:43 IST, Updated : Oct 13, 2024 19:44 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

OSSC CGL Prelims Exam: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी),  कल यानी 14 अक्टूबर को ओएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी करने के लिए तैयार है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

कैसे करें डाउनलोड 

संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों का पालन करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले OSSC की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर, OSSC CGL प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें
  • पिर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब आपका OSSC CGL प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसके बाद हॉल टिकट को सत्यापित करें और इसे डाउनलोड करें।
  • आखिरी में आगे की आवश्यकता के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

उल्लेखनीय है कि ओएसएससी सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा राज्य भर के सभी 30 जिलों में ओएमआर मोड के माध्यम से एक सत्र में आयोजित की जाएगी। इसमें 150 प्रश्न होंगे, जिनके लिए कुल 150 अंक निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा की अवधि 150 मिनट है। 

क्या निगेटिव मार्किंग होगी?

अब सवाल आता है कि इस परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होगी? तो बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। जानकारी दे दें कि इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 का नकारात्मक अंकन होगा।

उल्लेखनीय है कि ओएसएससी सीजीएल के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू हुई थी और 2 मई 2024 को समाप्त हुई थी।

ये भी पढ़ें- किस उम्र तक पायलट उड़ा सकते हैं हवाई जहाज?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement