Tuesday, February 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. सरकारी कंपनी NIACL में निकली 500 पदों पर भर्ती, ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

सरकारी कंपनी NIACL में निकली 500 पदों पर भर्ती, ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

सरकारी कंपनी NIACL ने असिस्टेंट के 500 पदों वैकेंसी निकाली है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 11, 2024 12:10 IST, Updated : Dec 11, 2024 12:38 IST
sarkari naukari
Image Source : FILE PHOTO सरकारी नौकरी

सरकारी कंपनी में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने बंपर पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। याद रहे कि ये उन उम्मीदवारों के लिए बेहतर मौका है जो पब्लिक सेक्टर कंपनी में नौकरी करने की चाहत रखते हैं। उम्मीदवार जान लें कि इस भर्ती के लिए 17 दिसंबर से आवेदन शुरू होंगे,जो 1 जनवरी तक चलेंगे। इसके लिए शॉर्ट नोटिस आज 11 तारीख को जारी होने जा रहा है।

Related Stories

महत्वपूर्ण तारीख

शॉर्ट नोटिस जारी होने की तारीख- 11 दिसंबर 2024

ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू होने की तारीख- 17 दिसंबर
आवेदन खत्म होने की तारीख- 1 जनवरी 2025

वैकेंसी डिटेल

NIACL इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती करेगा, याद रहे कि इस कंपनी के ब्रांत भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद हैं। NIACL असिस्टेंट 2024 भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने आवेदन जमा करने के लिए NIACL की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जा सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस

NIACL ने इस भर्ती के लिए अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग फीस रखी है। एसटी/एससी/PwBD उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये आवेदन फीस है। इसके बाद सभी कैटेगरी के लिए सामान फीस रखी गई है यानी कि जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 850 रुपये देने होंगे। ये फीस सिर्फ ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। साथ ही क्षेत्र के हिसाब से उसे वहां की बोली भी आनी चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। एससी/एसटी को अधिकतम 5 साल, ओबीसी को अधिकतम 3 साल और PwBD उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 साल तक छूट मिल सकती है।

सैलरी

 इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को 40000 रुपये प्रतिमाह सैलरी के रूप में दिए जाएंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार को कई अन्य भर्ती भी मिलेगी।

सेलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 3 चरणों के एग्जाम से गुजरना होगा। पहला प्रीलिमिनरी एग्जाम, दूसरा मेन एग्जाम और रिजिनल लैंग्वेज टेस्ट। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफेशन जरूर देखें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement