Friday, May 03, 2024
Advertisement

सीबीएसई कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसे करना है चेक

सीबीएसई कक्षा 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी हो गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 01, 2023 16:47 IST
CBSE class 12th supplementary result- India TV Hindi
Image Source : FILE CBSE class 12th supplementary result

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज सीबीएसई कक्षा 12 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 घोषित कर दिए हैं। इस साल सीबीएसई 12वीं कक्षा के लगभग 13% छात्र बोर्ड परीक्षा में सफल नहीं हुए। जो छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे सीबीएसई कक्षा 12 कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in से देख सकेंगे। जानकारी दे दें कि सीबीएसई बोर्ड ने 17 जुलाई से 22 जुलाई तक सप्लीमेंट्री परीक्षाएं आयोजित कीं और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 से 20 जुलाई तक आयोजित की गईं। सभी विषयों के लिए सीबीएसई कक्षा 12 की सप्लीमेंट्री एग्जाम 2023 एक ही दिन, 17 जुलाई को आयोजित की गईं। सीबीएसई के अनुसार कक्षा 12 रिजल्ट 2023, सीबीएसई कक्षा 12वीं का कुल पास प्रतिशत 87.33% दर्ज किया गया था।

CBSE Compartment Results 2023: इन वेबसाइट्स पर करें चेक

छात्र निम्नलिखित सीबीएसई आधिकारिक वेबसाइटों पर सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम में प्राप्त अपने नंबर देख सकते हैं।

cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in

CBSE Class 12 supplementary results 2023: ऐसे करें चेक

छात्र सीबीएसई कक्षा 12 सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट 2023 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं। केवल वे छात्र जिन्होंने न्यूनतम 33% नंबर प्राप्त किए हैं, उन्हें पास घोषित किया जाएगा।

सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं
फिर सीबीएसई कक्षा 12 सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें।
इसके बाद दिए गए स्थान पर रोल नंबर और जन्मतिथि डालें और सबमिट करें
सीबीएसई सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 और मार्कशीट दिखने लग जाएगी।
भविष्य की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड करें और सेव कर लें।

ये भी पढ़ें:

आईआईटी मद्रास ने जंजाबीर कैंपस में एडमिशन के लिए निकाले आवेदन, पढ़ें डिटेल

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement