Friday, May 03, 2024
Advertisement

UP Board Results 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल के नतीजे जारी, प्राची निगम ने किया टॉप

UP Board Results 2024: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो गया। बोर्ड ने यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजों को आज जारी कर दिया है।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: April 20, 2024 15:30 IST
यूपी बोर्ड 10वीं के नजीजे जारी - India TV Hindi
यूपी बोर्ड 10वीं के नजीजे जारी

UP Board Results 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने आज 10वीं की परीक्षा के नतीजे को घोषित कर दिया है। परिणाम को आधिकारिक वेबासइट पर जारी किया गया है। इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में प्राची निगम ने बाजी मारते हुए टॉप किया है। प्रीची निगम ने 600 में से 591अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। प्राची निगम सीतापुर जिले से आती हैं। जो उम्मीदवार यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 27,49,364 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 24,62,026 ने हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं पास प्रतिशत की बात करें तो वो 89.55 फीसदी रहा। इसमें 93.40 फीसदी पास प्रतिशत लड़कियों का है और 86.05 प्रतिशत लड़कों का रहा। 

पहले और दूसरे स्थान पर एक-एक, तीसेर स्थान पर चार ने नाम अंकित किया

हाईस्कूल परीक्षा में जहां पहले स्थान पर प्राची निगम ने अपना नाम अंकित किया तो वहीं दूसरे स्थान पर दीपिका सोनकर रहीं। इसके बाद तीसरे स्थान पर कुल चार स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की, जिनमें नव्या सिंह, स्वाती सिंह, दीपांशी सिंह सेंगर और अर्पित तिवारी के नाम शामिल हैं।

कैसे करें UP Board 10वीं के परिणाम को चेक 

छात्र-छात्राएं नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले परिणाम वेबसाइटों में से किसी एक पर जाएं: upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in
  • इसके बाद  यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) परिणाम लिंक खोलें।
  • फिर अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब अपना यूपी बोर्ड परिणाम जांचें और डाउनलोड करें।

डायरेक्ट लिंक- https://upresults.nic.in/

SMS के जरिए कैसे करें चेक 

यूपी बोर्ड 10वीं के परिणाम चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • स्टूडेंट्स अपने मोबाइल फोन पर 'UP10' टाइप करें। 
  • इसके बाद अपना 10 अंकों का रोल नंबर टाइप करें
  • इसके बाद मैसेज को 56263 पर भेजें

ये भी पढ़ें- UP Board Toppers 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, किसने कहां किया टॉप; देखें टॉपर्स लिस्ट

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement