Sunday, April 28, 2024
Advertisement

RRB असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए कल खत्म हो रहे आवेदन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

RRB ALP Recruitment: असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स इधर ध्यान दें। रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से सहायक लोको पायलट भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को कल यानी 19 फरवरी को बंद कर दिया जाएगा।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: February 18, 2024 11:02 IST
कल खत्म हो रही असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया- India TV Hindi
Image Source : FILE कल खत्म हो रही असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया

RRB ALP Recruitment: असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) सहायक लोको पायलट (आरआरबी एएलपी 2024) भर्ती के लिए  चल रही आवेदन प्रक्रिया को कल यानी 19 फरवरी को बंद कर देगा। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने किसी कारणवश अभी तक अप्लाई नहीं कर पाया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

रिक्ति विवरण

आरआरबी एएलपी 2024 विभिन्न आरआरबी के तहत कुल 5,696 सहायक लोको पायलट रिक्तियों को भरा जाएगा। 

आयु सीमा

1 जुलाई, 2024 तक 18-30 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार ही सहायक लोको पायलट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

आवेदन शुल्क 

अप्लाई करने वाले एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। वहीं, अन्य सभी के लिए यह 500 रुपये है।

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया में पांच चरण शामिल हैं: पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी 1), दूसरा चरण (सीबीटी 2), कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी), दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) और मेडिकल परीक्षा (एमई)।

कितनी मिलेगी सैलरी

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को शुरुआत में 19900 रुपये सैलरी मिलेगी, इसके अलावा अलाउंसेज अलग से मिलेंगे। 

डायरेक्ट लिंक- https://www.recruitmentrrb.in/#/auth/landing

ये भी पढ़ें- कितनी होती है लोको पायलट की एक महीने की सैलरी, जानें कैसे बन सकते हैं?

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement