Sunday, April 28, 2024
Advertisement

UGC ने इन विश्वविद्यालयों को घोषित किया फर्जी, दाखिले से पहले देख लें ये लिस्ट

यूजीसी ने फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है। इसमें 20 विश्वविद्यालयों के नाम दिए गए हैं। वहीं यूजीसी ने इस फर्जी यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है।

Amar Deep Written By: Amar Deep
Updated on: January 05, 2024 11:25 IST
UGC ने इन विश्वविद्यालयों को घोषित किया फर्जी- India TV Hindi
Image Source : FILE UGC ने इन विश्वविद्यालयों को घोषित किया फर्जी

नई दिल्ली: विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने एक बार फिर से फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 20 यूनिवर्सिटी के नाम शामिल हैं। इसमें 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विश्वविद्यालयों का नाम शामिल किया गया है। बता दें कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा दिल्ली की 8 यूनिवर्सिटी के नाम शामिल हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के 4 विश्वविद्यालयों के नाम इस लिस्ट में हैं। पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के 2-2 विश्वविद्यालयों के नाम इस लिस्ट में दिए गए हैं। इनके अलावा पुद्दुचेरी, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरव के भी एक-एक फर्जी विश्वविद्यालयों का नाम शामिल है।

फर्जी विश्वविद्यालयों के खिलाफ होगी कार्रवाई

बता दें कि यूजीसी लगातार इस तरह की लिस्ट जारी करती रहती है। ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना किया जा सके। वहीं छात्र-छात्राओं से यह अपील भी की जाती है कि वे इन यूनिवर्सिटी में दाखिला ना लें। इसके साथ ही यूजीसी ने इन यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है। यहां सभी यूनिवर्सिटी की लिस्ट भी देख लें और इन यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने से बचें। इन सभी यूनिवर्सिटी की लिस्ट को यूजीसी ने जारी किया है।

दिल्ली की ये यूनिवर्सिटी घोषित हुईं फर्जी-

  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हैल्थ साइंस (AIPPHS) स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी
  • कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
  • यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • वॉकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
  • विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट, इंडिया
  • आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी), रिठाला, नई दिल्ली

यूपी की इन यूनिवर्सिटी का है लिस्ट में नाम-

  • गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी) अचलताल, अलीगढ़ 
  • भारतीय शिक्षा परिषद भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ
  • महामाया टैक्निकल (प्राविधिक) विश्वविद्यालय, पीओ महर्षि नगर, गौतमबुद्ध नगर

पश्चिम बंगाल की यूनिवर्सिटी हैं शामिल-

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसन, 80 चौरंगी रोड, कोलकाता-20
  • इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसन एंड रिसर्च

आंध्र प्रदेश की भी इन यूनिवर्सिटी का है नाम-

  • क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर
  • बाईबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, विशाखापट्टनम

कर्नाटक का ये विश्वविद्यालय फर्जी घोषित

बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजूकेशन सोसाइटी, गोकाक, बोलगाम

केरल के इस विश्वविद्यालय का नाम-

सेंट जॉन यूनिवर्सिटी कृष्णाटम, केरल

महाराष्ट्र की इस यूनिवर्सिटी का नाम लिस्ट में शामिल-

राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र

पुद्दुचेरी की ये यूनिवर्सिटी भी शामिल-

श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, नं. 186, थीलासपेट, वाजुथवर रोड, पुद्दुचेरी

यह भी पढ़ें- 

एक या दो नहीं, IIT बॉम्बे के 85 छात्रों को मिला 1 करोड़ का पैकेज, इन कंपनियों ने दिया ऑफर

इस सरकारी कंपनी में निकली कई पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement