मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नवंबर से यूपीएससी और एमपीपीएससी की फ्री कोचिंग शुरु होने जा रही है। यह कोचिंग पूरी तरीके से निशुल्क होगी ताकि जरूरतमंद और इच्छुक युवा इसका लाभ ले सकें। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की इस पहल के चलते एक एनजीओ आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा का सहयोग इस कोचिंग में मिल रहा है। 18 से 25 अक्टूबर के बीच इस कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। कोचिंग में अधिकारी विषय विशेषज्ञों के अलावा एनजीओ और स्वयंसेवी लोग भी मदद करेंगे।
क्या है फोकस?
इंडिया टीवी से बात करते हुए एनजीओ संचालक राम लखन मीणा ने बताया कि उनका मकसद समाज के सभी जरूरतमंद अभ्यर्थियों को सिविल सर्विसेज के लिए बिना कोई शुल्क लिए तैयार करना है। उनका फोकस पूरी तरीके से यूपीएससी और एमपीपीएससी के अभ्यर्थियों को तैयारी कराना है।
कब और कहां करना होगा रजिस्ट्रेशन?
राम लखन मीणा ने बताया कि यह निशुल्क कोचिंग भोपाल के शासकीय हमीदिया आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज गिन्नौरी में शुरू की जा रही है। इसके लिए 18 से 25 अक्टूबर के बीच रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। निशुल्क कोचिंग के 10 छात्रों को कॉलेज परिसर में ही सुबह 8 से 10:00 बजे तक आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। नवंबर में यह कोचिंग शुरु हो जाएगी।
कैसे होगा युवाओं का चयन?
पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से युवाओं का चयन किया जाएगा। राम लखन मीणा के मुताबिक भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश के बाद उन्होंने इस शैक्षणिक पहल की शुरुआत की है। शुरुआत में कॉलेज के हाल के अंदर यह कोचिंग शुरु की जाएगी जिसकी क्षमता तकरीबन 120 छात्रों की रहेगी अगर ज्यादा अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो उनका चयन टेस्ट के माध्यम से होगा।
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र का सबसे कम पढ़ा लिखा जिला कौन सा है? जानें
देश की इन टॉप 7 नौकरियों में है पैसा ही पैसा! एक भी कर ली तो बन जाएगी लाइफ