Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UPSC ने जारी किया लैटरल एंट्री भर्ती का नोटिफिकेशन, कौन से पदों पर होगी भर्ती; जानें

UPSC ने जारी किया लैटरल एंट्री भर्ती का नोटिफिकेशन, कौन से पदों पर होगी भर्ती; जानें

यूपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर लैटरल एंट्री भर्ती का एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों में इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की सीधी भर्ती की जाएगी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 17, 2024 17:26 IST, Updated : Aug 17, 2024 17:27 IST
UPSC ने जारी किया लैटरल एंट्री भर्ती का नोटिफिकेशन- India TV Hindi
Image Source : FILE UPSC ने जारी किया लैटरल एंट्री भर्ती का नोटिफिकेशन

सरकारी नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने लैटरल एंट्री भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सीधी भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

जानकारी दे दें कि यह यह नौकरी तीन वर्ष के अनुबंध(कॉन्ट्रेक्ट) पर रहेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2024 है, इच्छुक उम्मीदवार इससे पहले ही अप्लाई कर दें।  

किन पदों पर होगी भर्ती 

नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 45 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

  1. ज्वाइंट सेक्रेटरी (इमर्जिंग टेक्नोलॉजी)- एक पद 
  2. ज्वाइंट सेक्रेटरी (सेमीकंडक्टर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स)- एक पद 
  3. ज्वाइंट सेक्रेटरी (पर्यावरण पॉलिसी और पर्यावरण कानून)- एक पद 
  4. ज्वाइंट सेक्रेटरी (डिजिटल इकोनॉमी, फिन टेक और साइबर सिक्योरिटी)- एक पद 
  5. ज्वाइंट सेक्रेटरी (इन्वेस्टमेंट)-एक पद 
  6. ज्वाइंट सेक्रेटरी (पॉलिसी एंड प्लान), एनडीएमए- एक पद 
  7. ज्वाइंट सेक्रेटरी (शिपिंग)
  8. ज्वाइंट सेक्रेटरी (साइंस एंड टेक्नोलॉजी)- एक पद 
  9. ज्वाइंट सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/कमर्शियल/इंडस्ट्रियल)- एक पद 
  10. ज्वाइंट सेक्रेटरी (नवीकरणीय ऊर्जा)- एक पद 
  11. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्लाइमेट चेंज और मृदा संरक्षण)- एक पद 
  12. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्रेडिट)- एक पद 
  13. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फॉरेस्टरी)-एक पद 
  14. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इंटीग्रेटेड न्यूट्रिएंट मैनेजमेंट)- एक पद 
  15. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल फार्मिंग)- एक पद 
  16. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट/ रेनिफाइड फार्मिंग सिस्टम)- एक पद 
  17. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (ऑर्गेनिक फार्मिंग)- एक पद 
  18. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर मैनेजमेंट)- एक पद 
  19. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एविएशन मैनेजमेंट)- एक पद 
  20. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (केमिकल्स & पेट्रोकेमिकल्स)- एक पद 
  21. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कमोडिटी प्राइसिंग)- एक पद 
  22. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी)- एक पद 
  23. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एडु लॉ)- एक पद 
  24. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एजुकेशन टेक्नोलॉजी)- एक पद 
  25. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)- एक पद 
  26. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिस्ट)- एक पद 
  27. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टैक्स पॉलिसी)- एक पद 
  28. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (मेनुफेक्चरिंग ऑटो)- एक पद 
  29. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (मेनुफेक्चरिंग-आटो सेक्टर) एसीसी बैटरीज-  एक पद 
  30. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)- एक पद 
  31. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अर्बन वॉटर मैनेजमेंट)- एक पद 
  32. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (डिजिटल मीडिया)- एक पद 
  33. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (समन्वय एवं प्रबंधन)- एक पद 
  34. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)- एक पद 
  35. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर सैनिटेशन एंड हाइजीन (WASH) सेक्टर)- एक पद 
  36. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फाइनेंस सेक्टर लॉ)- एक पद 
  37. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)- एक पद 
  38. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सर्विस लॉ)- एक पद 
  39. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)-एक पद 
  40. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (लीगल)-एक पद 
  41. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट)-एक पद 
  42. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वेलफेयर)-एक पद 
  43. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सोशल वेलफेयर प्रोग्राम एंड एक्टिविटीज)-एक पद 
  44. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सूचना तकनीक)-एक पद 
  45. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/ कमर्शियल/ इंडस्ट्रियल)-एक पद 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement