Friday, May 03, 2024
Advertisement

Jharkhand Borio Vidhan Sabha Chunav result 2019: बोरियो सीट पर JMM के लोबिन हेम्ब्रोम जीते

बोरियो विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के लोबिन हेम्ब्रोम ने जीत दर्ज की है, इन्होंने भाजपा के सूर्य नारायण हांसदा को 17924 वोटों के अंतर से हराया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 23, 2019 18:39 IST
Borio Constituency result, BJP, JMM, Surya Narayan Hansada, Lobin Hembrom- India TV Hindi
Borio Constituency result Live | India TV

Jharkhand Borio Vidhan Sabha Chunav result 2019: बोरियो विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के लोबिन हेम्ब्रोम ने जीत दर्ज की है, इन्होंने भाजपा के सूर्य नारायण हांसदा को 17924 वोटों के अंतर से हराया है। चुनाव आयोग की बेबसाइट के मुताबिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के लोबिन हेम्ब्रोम को कुल 76962 वोट (47.4 प्रतिशत) मिले हैं। भारतीय जनता पार्टी के सूर्य नारायण हांसदा यहां कुल 59372 (36.42 प्रतिशत) वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे। 

बता दें कि, बोरियो झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से एक है, और यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। पिछली बार बोरियो विधानसभा सीट से बीजेपी के ताला मरांडी ने चुनाव जीता था, हालांकि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने सूर्य नारायण हांसदा को मौका दिया था। लेकिन बाजी जेएमएम से लोबिन हेम्ब्रोम ने मारी है।

2014 के चुनावों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के ताला मरांडी ने बेहद ही करीबी अंतर से जीत दर्ज की थी। उन चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी को 57565, और जेएमएम प्रत्याशी को 56853 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर जेवीएम के सूर्य नारायण हंसदा थे, जिन्हें कुल 26,792 वोट मिले थे। 2009 के चुनावों में यहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोबिन हेम्बराम ने जीत दर्ज की थी जबकि 2005 के चुनावों में बीजेपी के ताला मरांडी ने झंडा गाड़ा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement