Friday, March 29, 2024
Advertisement

कर्जमाफी से कांग्रेस को 2019 लोकसभा चुनाव में फायदा नहीं: Poll

इंडिया टीवी ने अपने हिंदी ट्विटर पेज पर मंगलवार को एक पोल किया जिसमें अधिकतर लोगों ने अपनी राय में माना कि कांग्रेस को कर्ज माफी से किसी तरह का लाभ नहीं होगा

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Updated on: December 18, 2018 20:52 IST
Congress unlikely to benefit from farm loan waiver says India TV Poll- India TV Hindi
Congress unlikely to benefit from farm loan waiver says India TV Poll

नई दिल्ली। 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ने 2 राज्यों में किसानों की कर्जमाफी की घोषणा कर दी है, इस घोषणा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि जबतक देश के किसानों का कर्ज माफ नहीं हो जाता तबतक वे प्रदानमंत्री मोदी को सोने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उनकी पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था और सिर्फ 6 घंटे में 2 राज्यों में कर्ज माफ कर दिया गया, उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी जी से पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ करवाएंगे।

3 राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस का अगला लक्ष्य अब 2019 के लोकसभा चुनाव हैं, ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि किसानों की कर्जमाफी की जिस राह पर कांग्रेस चली है उसपर चलने से उसको 2019 के चुनावों में फायदा हो पाएगा? इस सवाल पर इंडिया टीवी ने अपने हिंदी ट्विटर पेज पर मंगलवार को एक पोल किया जिसमें अधिकतर लोगों ने अपनी राय में माना कि कांग्रेस को कर्ज माफी से किसी तरह का लाभ नहीं होगा। इंडिया टीवी के पोल के मुताबिक 52 प्रतिशत लोग मान रहे हैं कि इससे फायदा नहीं होगा जबकि 43 प्रतिशत लोग मान रहे हैं फायदा होगा, 5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इस बारे में कुछ कह नहीं सकते।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement