Thursday, April 25, 2024
Advertisement

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BJP के समर्थन में लगाए नारे, देवगौड़ा के पौत्र को समर्थन देने से इंकार

कर्नाटक के पीडब्ल्यूडी मंत्री और जेडीएस के नेता एच डी रेवन्ना के अलावा स्थानीय कांग्रेस नेता उस समय हतप्रभ रह गए जब एक कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीधे तौर पर उनके पुत्र रेवन्ना को हासन में लोकसभा चुनावों में समर्थन देने से इंकार कर दिया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 29, 2019 21:18 IST
hd deve gowda- India TV Hindi
hd deve gowda

बेंगलुरु: कर्नाटक के पीडब्ल्यूडी मंत्री और जेडीएस के नेता एच डी रेवन्ना के अलावा स्थानीय कांग्रेस नेता उस समय हतप्रभ रह गए जब एक कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीधे तौर पर उनके पुत्र रेवन्ना को हासन में लोकसभा चुनावों में समर्थन देने से इंकार कर दिया।

जेडीएस के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पौत्र प्रज्ज्वल हासन से सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार हैं। यहां का प्रतिनिधित्व गौड़ा करते रहे हैं। यह घटना रेवन्ना के सामने हुई जो यहां एक सार्वजनिक सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से समर्थन मांगने आए थे।

ज्योतिषशास्त्र में विश्वास रखने वाले रेवन्ना हाथ में सात-आठ नींबू लिए हुए कार्यक्रम में आए थे ताकि सब कुछ अच्छा हो और उनके पुत्र की राजनीतिक संभावनाओं के अनिष्ट कट जाए। रेवन्ना साधारण तौर पर एक नींबू लेकर चलते हैं।

जैसे ही रेवन्ना नींबू लेकर मंच पर स्थित अपनी सीट पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताआं ने यह कहकर शोर मचाना शुरू कर दिया कि वे जेडीएस को समर्थन देने के बजाय भाजपा को वोट देना अधिक पसंद करेंगे। कुछ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के इस कार्यक्रम में रेवन्ना की उपस्थिति पर भी सवाल उठाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement