Friday, May 03, 2024
Advertisement

UP Election 2022: साइकिल पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही!, सपा ने EC से की शिकायत

सपा ने सहारनपुर के अलावा बरेली में भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की और कहा कि सपा और बसपा को वोट देने पर वीवीपैट में कमल की पर्ची निकल रही है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 14, 2022 18:57 IST
UP Election 2022- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV UP Election 2022

Highlights

  • सपा ने वीडियो ट्वीट करते हुए EC से भयमुक्त चुनाव की मांग की
  • सपा ने बरेली में भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को 09 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर कुल 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) ने कुछ सीटों पर वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगया है। सपा ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि 'मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417, साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है। गंभीर आरोप है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करें।'

सपा ने सहारनपुर के अलावा बरेली में भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की और कहा कि सपा और बसपा को वोट देने पर वीवीपैट में कमल की पर्ची निकल रही है। हालांकि, अभी चुनाव आयोग ने इस पर कुछ नहीं कहा है। साथ ही समाजवादी पार्टी ने सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ नंबर- 127 पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया है। इसी के साथ पार्टी ने चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की अपील की है। 

सपा ने ट्वीट कर कहा कि, संभल जिले की चंदौसी विधानसभा-31, बूथ संख्या 169, 170 पर फर्जी मतदान की शिकायत आ रही है। संभल जिले की विधानसभा चंदौसी-31, बूथ संख्या 171 और 175 पर फर्जी वोटिंग की शिकायत आ रही है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप करते हुए पारदर्शी निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करे। बदायूं जनपद की विधानसभा बिसौली-112, बूथ संख्या 363 पर सुबह से हाथ से लिखी हुई पर्ची से वोट पड़ रहा था। अब मतदान अधिकारी वोटरों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं बोल रहे हैं कि हाथ से लिखी हुई पर्ची से वोट नहीं डाला जा सकता है। चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले।

सपा ने चुनाव आयोग (EC) को भेजी शिकायत में कहा है कि, ''जनपद बरेली के विधानसभा क्षेत्र-123 बिथरी चैनपुर के बूथ संख्या 165 पर मतदाता जब अपना वोट हाथी पर करता है तो वीवीपैट में स्लिप कमल की निकलती है। कृपया तत्काल संज्ञान लेकर समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें, जिसमें निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान संपन्न हो सके।'' 

सपा ने चुनाव आयोग से की बूथ कैप्चरिंग की शिकायत

इसके अलावा सपा ने रामपुर में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप लगाया। सपा ने कहा कि, 'रामपुर विधानसभा-37 के बूथ संख्या- 289, 311 को कैप्चर करने की कोशिश हो रही है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप करते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने की कृपा करें।' बता दें कि, सपा ने कई मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिन पर उन्हें वोटर की शिकायत मिल रही हैं। इन्हीं शिकायतों को वह ट्वीट करके और चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर दूर करने की मांग कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement