Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की नई रिलीज डेट आई सामने

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की नई रिलीज डेट आई सामने

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद एक ओर फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान लेकर आ रहे हैं। जानें इसकी नई रिलीज डेट।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 15, 2019 11:23 IST
Subh mangal jyada savdhan- India TV Hindi
Subh mangal jyada savdhan

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद एक ओर फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस बार उनकी नई फिल्म का नाम है 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'। आंनद राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एकदम दिलचस्प रोल अदा करेंगे। अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। पहले यह फिल्म 13 मार्च को रिलीज हो रही थी। लेकिन अब रिलीज डेट को लेकर थोड़ा बदलाव किया गया है। 

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म शुभ मंगल सावधान का सीक्वल है। यह फिल्म भी लव स्टोरी में ही है लेकिन इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक गे का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अपनी नई फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज की नई डेट बताई है। 

उन्होंने शेयर करते हुए लिखा, भागते-भागते आ रहें है हम। अब यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। 

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा नीना गुप्ता, गजराज राव, जितेंद्र कुमार, मनु ऋषि चड्ढा, सुनीता राजवार, मानवी गगरू, तृप्ति पंखुड़ी अवस्थी और नीरज सिंह है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement