Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 12: करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी और निर्मल सिंह घर से बाहर जाने के लिए हुए नॉमिनेट

Bigg Boss 12: करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी और निर्मल सिंह घर से बाहर जाने के लिए हुए नॉमिनेट

'बिग बॉस सीजन 12' के पहले हफ्ते में सोमी खान-सबा खान की जोड़ी, कृति वर्मा-रोशनी बनिक की जोड़ी, सौरभ पटेल-शिवाशीष मिश्रा की जोड़ी और दीपिका कक्कड़ नॉमिनेट हुए हैं, लेकिन पांचवे दिन शो में ट्विस्ट आएगा और बिग बॉस करणवीब बोहरा, रोमिल चौधरी और निर्मल सिंह को भी नॉमिनेट कर देंगे।

Written by: Swati Pandey
Updated : September 21, 2018 16:35 IST
 Romil Chaudhary, Nirmal Singh, Karanvir Bohra- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/INSTAGRAM  Romil Chaudhary, Nirmal Singh, Karanvir Bohra

नई दिल्ली: 'बिग बॉस सीजन 12' के पहले हफ्ते में सोमी खान-सबा खान की जोड़ी, कृति वर्मा-रोशनी बनिक की जोड़ी, सौरभ पटेल-शिवाशीष मिश्रा की जोड़ी और दीपिका कक्कड़ नॉमिनेट हुए हैं, लेकिन पांचवे दिन शो में ट्विस्ट आएगा और बिग बॉस करणवीब बोहरा, रोमिल चौधरी और निर्मल सिंह को भी नॉमिनेट कर देंगे।

दरअसल, 'बिग बॉस' घरवालों को आपसी सहमति से एक जोड़ी और एक सिंगल कंटेस्टेंट को कालकोठरी की सजा के लिए चुनने कहेंगे, लेकिन घरवाले आपसी सहमति से किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाएंगे। तभी करणवीर, निर्मल और रोमिल कहेंगे कि हम कालकोठरी की सजा भुगतने के लिए तैयार हैं, लेकिन तभी 'बिग बॉस' अनाउंस करते हैं कि कालकोठरी की सजा पाने वाले तीनों सदस्य अगले हफ्ते के लिए सीधे नॉमिनेट हो गए हैं।

कालकोठरी में भेजने के लिए सभी सदस्य आपस में बहस करने लगते हैं। ज्यादातर सदस्यों का मानना है कि रोमिल ने घर का ज्यादा काम नहीं किया। रोमिल कहते हैं कि सबा और सोमी ने भी ज्यादा काम नहीं किया। घर की कप्तान रोशमी कहती हैं कि बहस ना कर के हमें आपसी सहमति से फैसला लेना चाहिए। दीपक ठाकुर, करणवीर को कहते हैं कि आपकी क्लास वाली बात सही नहीं थी।

आपको बता दें इस बार घर में सेलिब्रिटीज में करणवीर बोहरा, अनूप जलोटा, दीपिका कक्कड़, एस श्रीसंत, नेहा पेंडसे, सृष्टि रोड़ आए हैं। वहीं, कॉमनर्स में जयपुर की सबा खान-सोमी खान की जोड़ी, कृति वर्मा- रोशमी बनिक की जोड़ी, सौरव पटेल- शिवाशीष मिश्रा की जोड़ी, रोमिल चौधरी-निर्मल सिंह की जोड़ी आई है। अनूप जलोटा के साथ उनकी शिष्या जसलीन मथारू भी जोड़ी के रूप में आई है।

Also Read:

फोटोग्राफर पर भड़कीं सारा अली खान, बाद में मांगी माफी, वीडियो वायरल

करीना कपूर खान ने सैफ और अपने परिवार के साथ मनाया 38वां बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन की तस्वीरें

नील नितिन मुकेश बने पापा, पत्नी रुक्मिणी सहाय ने दिया बेटी को जन्म

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement