Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘बिग बॉस’ के घर में घुसने से पहले ढिंचैक पूजा ने सलमान खान को दी वॉर्निंग!

‘बिग बॉस’ के घर में घुसने से पहले ढिंचैक पूजा ने सलमान खान को दी वॉर्निंग!

शो में एंट्री करने से पहले ढिंचैक पूजा ने अपना नया गाना आफरीन फातिमा बेवफा है भी रिलीज किया है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Oct 21, 2017 07:21 pm IST, Updated : Oct 21, 2017 07:21 pm IST
DHINCHAK POOJA SALMAN KHAN BIGG BOSS- India TV Hindi
DHINCHAK POOJA SALMAN KHAN BIGG BOSS

नई दिल्ली: अगर आप बिग बॉस के मौजूदा प्रतियोगियों से बोर हो गए हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है, ढिंचैक पूजा आज से आपको बिग बॉस हाउस में नजर आएंगी। इतना ही नहीं प्रियांक शर्मा भी घर में दोबारा एंट्री लेने वाले हैं। अब इन दोनों के आने से बिग बॉस में तड़का तो लगेगा ही। ढिंचैक पूजा ने बिग बॉस के घर में आने से एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, वीडियो में ढिंचैक पूजा सलमान खान को वॉर्निंग देती दिख रही हैं। पूजा कह रही हैं बच के रहना सलमान खान क्योंकि ढिंचैक पूजा बिग बॉस हाउस में आ रही हैं। देखिए जरा ये वीडियो-

पूजा ने तो बिग बॉस के घर में जाने से पहले नया गाना भी बना लिया है। शो में एंट्री करने से पहले ढिंचैक पूजा ने अपना नया गाना आफरीन फातिमा बेवफा है रिलीज किया है। उनके गाने का टाइटल 'सोनम गुप्ता बेवफा है..' से इन्पायर लग रहा है। शुक्रवार रात को ढिंचैक पूजा के यूट्यूब चैनल पर उनका नया गाना 'आफरीन फातिमा बेवफा है...' जारी किया गया है। हर बार की तरह इस बार गाने के लिरिक्स भी बहुत अटपटे हैं। 2 मिनट के इस गाने में पूजा आफरीन के बेवफाई के किस्से सुना रही हैं, इस गाने में भी आपको ढिंचैक पूजा की प्यारी सी आवाज चुभ सकती है।

यहां देखिए वीडियो-

21 घंटे में इस वीडियो को 115 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, देखना दिलचस्प होगा कि ढिंचैक पूजा बिग बॉस के घर में जाकर क्या धमाल मचाती हैं। पूजा से जब पूछा गया कि वो बिग बॉस के घर जाने के लिए कितनी उत्साहित हैं, तो उन्होंने कहा वो बहुत खुश हैं। पूजा ने कहा- ज्यादा काम की वजह से मैंने बिग बॉस के सारे एपिसोड तो नहीं देखे हैं, लेकिन जितने देखे हैं उसमें काफी मजा आया है। पूजा ने कहा- मैं बिग बॉस हाउस में जाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं, खासकर सलमान खान से मिलने के लिए मैं बहुत ज्यादा खुश हैं। पूजा ने यह भी कहा- मेरे पास पहले भी बिग बॉस से कॉल आया था लेकिन तब मुझे अपने गानों की रिकॉर्डिंग करनी थी, कम वक्त की वजह से मैं उस वक्त आ नहीं पाई, मेरे पास दोबारा कॉल आया तब मैंने रिकॉर्डिंग कर ली थी, इसलिए बिग बॉस में आने के लिए हां कर दी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement