Thursday, April 25, 2024
Advertisement

बर्थडे स्पेशल: मुंबई की सड़कों पर पेन बेचते थे जॉनी लीवर, सुनील शेट्टी ने ऑफर की थी फिल्म

जॉनी लीवर को यूनिक स्टाइल में कॉमेडी एक्टिंग के लिए जाना जाता है। वो 300 से ज्यादा फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके हैं।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: August 14, 2020 11:19 IST
johnny lever birthday - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @FILMHISTORYPICS जॉनी लीवर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं

हिंदी सिनेमा में कॉमेडी के बादशाह और अभिनेता जॉनी लीवर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्हें यूनिक स्टाइल में कॉमेडी एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने दीवाना मस्ताना और दूल्हे राजा जैसी फिल्मों जबरदस्त कॉमिक रोल निभाया है। वो 300 से ज्यादा फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके हैं। आइये उनके बर्थडे पर उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें जानते हैं...

जॉनी लीवर का जन्म एक तेलुगु क्रिश्चियन फैमिली में हुआ हुआ था। वो मुंबई के किंग सर्किल एरिया (धारावी) में पले बढ़े। उन्हें तेलुगु के अलावा हिंदी, मराठी, इंग्लिश भाषाओं का भी ज्ञान है। 

अभिनेता को आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। वो सिर्फ सातवीं कक्षा तक ही पढ़ पाए। घर की स्थिति देखकर उन्होंने काम करने का फैसला किया और मुंबई की सड़कों पर पेन बेचने लगे। 

जॉनी लीवर अपने पिता की कंपनी में कुछ सीनियर अधिकारियों की मिमिक्री करते थे। कुछ कर्मचारियों ने कहा कि वो जॉन राव नहीं, जॉनी लीवर हैं। इसके बाद जब जॉनी ने बॉलीवुड में सफलता हासिल की तो भी उन्होंने यही नाम इस्तेमाल किया। 

कॉमेडियन जॉनी लीवर ने म्यूजिकल शोज में स्टैंड अप कॉमेडी के तौर पर परफॉर्म करना शुरू किया। उन्होंने कई टूर भी किए, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ 1982 का टूर उनके लिए काफी बड़ा रहा। इन्हीं शोज के दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी ने उनके टैलेंट को पहचाना और उन्हें दर्द का रिश्ता फिल्म ऑफर की। 

जॉनी लीवर आज बॉलीवुड के कॉमेडी किंग हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement