Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Padman Box Office Collection Day 4: वीकेंड पर शानदार कमाई के बाद पहले सोमवार हुआ इतना कारोबार

Padman Box Office Collection Day 4: वीकेंड पर शानदार कमाई के बाद पहले सोमवार हुआ इतना कारोबार

अक्षय कुमार के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पैडमैन' देशभर में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 40 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। पहले वीकेंड में बेहतरीन कमाई करने के बाद अब सोमवार को फिल्म...

Edited by: Bhavna Sahni
Published : February 13, 2018 15:01 IST
Padman- India TV Hindi
Padman

नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पैडमैन' देशभर में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 40 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। पहले वीकेंड में बेहतरीन कमाई करने के बाद अब सोमवार को फिल्म की कमाई कम होती हुई दिखी। फिल्म ने पहले सोमवार में 5.75 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, "शुक्रवार: 10.26 करोड़, शनिवार: 13.68, रविवार: 16.11 करोड़, सोमवार: 5.87 करोड़ रुपए, कुल: 45.92 करोड़ रुपए।"

अब कहा जा रहा है कि फिल्म को महाशिवरात्री की छुट्टी का भी फायदा हो सकता है। फिल्म के ओवरसीज बिजनेस की बात करें तो इसने पहले वीकएंड में 14.84 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। गौरतलब है कि फिल्म में उठाए गए एक दमदार मुद्दे ने भारी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा। इसे न सिर्फ फैंस ने बल्कि फिल्म समीक्षकों से खूब सराहा।

आर.बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि देशभर में सिर्फ 12% महिलाएं ही सैनेटरी नैपकीन का इस्तेमाल करती हैं। बाकी गंदा कपड़ा, राख, भूसा और छाल जैसी चीजों को इन दिनों में इस्तेमाल करती हैं, जिसकी वजह से वह कई गंभीर बीमारियों को न्यौता देती हैं। फिल्म में इस मुद्दे के अलावा महिलाओं के रोजगार के मुद्दे को भी सामने लाया गया है। बता दें कि फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी मुख्य किरदारों में दिखाई दे रही हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement