Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सना खान ने बताया, ये शो दिला सकता है बॉलीवुड में एंट्री

सना खान ने बताया, ये शो दिला सकता है बॉलीवुड में एंट्री

सना खान इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। फिलहाल वह एक अनूठे टैलेंट हंट 'बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया 2017' में जज के तौर पर नजर आने वाली हैं। इसे लेकर सना का कहना है कि इस तरह के शो कम ही देखने को मिलते हैं जो बॉलीवुड में सीधे एंट्री के दरवाजे ख

India TV Entertainment Desk
Published : May 18, 2017 06:41 pm IST, Updated : May 18, 2017 06:41 pm IST
sana khan- India TV Hindi
sana khan

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। फिलहाल वह एक अनूठे टैलेंट हंट 'बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया 2017' में जज के तौर पर नजर आने वाली हैं। इसे लेकर सना का कहना है कि इस तरह के शो कम ही देखने को मिलते हैं जो बॉलीवुड में सीधे एंट्री के दरवाजे खोलते हैं। सना खान ने इस प्रतियोगिता के बारे में बताया, "बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो बड़े शहरों से ही नहीं, बल्कि छोटे-छोटे शहरों से प्रतिभाओं को ढूंढ़कर उन्हें निखारकर बॉलीवुड तक पहुंचाने में मदद करेगा।" वह आगे कहती हैं, "मैं आज के युवाओं में गजब का आत्मविश्वास देखकर दंग हूं। स्कूल, कॉलेज जाने वाले छात्र ही आत्मविश्वास से भरे हैं जो पहले देखने को नहीं मिलता था।"

यह पूछने पर कि उन्हें इस हंट के दौरान प्रतिभागियों से किस तरह से अपेक्षा हैं? इसके जवाब में वह कहती हैं, "मेरा फोकस टैलेंट पर होगा। इस दौरान बहुत सारी परफॉर्मेस होने वाली हैं। नई प्रतिभाओं को देखने का मौका मिलेगा। ऐसे बहुत लोग हैं जो प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें वह मंच नहीं मिल पाता, जिसके जरिए उनकी प्रतिभा का पता चल सके, लेकिन हम उन्हें ग्रूम कर वह मौका देखने वाले हैं।"

बॉलीवुड में बढ़ रही प्रतियोगिता के बारे में सना कहती हैं, "बढ़ती तकनीक के साथ कंपटीशन बढ़ रहा है। आज से 10 से 15 साल पहले कंपटीशन कम था तो मौके मिलने कुछ आसान थे, लेकिन आज कंपटीशन बहुत है। अभिनेता बनने की चाह रखने वाले युवा ही नहीं बल्कि आम लोग भी खुद को बहुत फिट रखते हैं।" उन्होंने कहा, "सिक्स पैक एब आम हो गए हैं। कॉलेज जाने वाली लड़कियां ही मेकअप के मामले में अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं तो ऐसे में भीड़ से अलग दिखना बहुत जरूरी हो गया है और इस तरह टैलेंट हंट के जरिए हम प्रतिभागियों को निखारकर उन्हें बॉलीवुड में किस्मत आजमाने का एक मौका दे रहे हैं।"

अगली स्लाइड में भी पढ़े:-

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement