Saturday, May 04, 2024
Advertisement

IMDb की लिस्ट में 'स्कैम 1992' बना सबसे हाई रेटेड टीवी शो

आईएमबीडी में किसी फिल्म या सीरीज की रेटिंग यूजर्स द्वारा दी गई रेटिंग्स के आधार पर निर्धारित होती है और इसका पैमाना दस तक का ही होता है। 

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: June 12, 2021 20:49 IST
SCAM 1992- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM  IMDb की लिस्ट में 'स्कैम 1992' बना सबसे हाई रेटेड टीवी शो

मुंबई: लोकप्रिय सीरीज 'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी' इंटरनेट मूवी डेटाबेस (आईएमडीबी) की विश्वव्यापी सूची में टॉप टेन हाइऐस्ट रेटेड टीवी शो में जगह बनाने में कामयाब रही है। प्रतीक गांधी अभिनीत और हंसल मेहता द्वारा निर्देशित यह परियोजना 250 कार्यक्रमों की सूची में सबसे अधिक रेटिंग वाला शो रहा है। 'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी' को आईएमबीडी पर 10 में से 9.6 की रेटिंग मिली है। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित शो ने विश्व स्तर की सूची में नौवां स्थान हासिल किया है।

आईएमबीडी में किसी फिल्म या सीरीज की रेटिंग यूजर्स द्वारा दी गई रेटिंग्स के आधार पर निर्धारित होती है और इसका पैमाना दस तक का ही होता है। लिस्ट में टॉप पर 'बैंड ऑफ ब्रदर्स' रही है और इसके बाद क्रमश: 'ब्रेकिंग बैड' और 'चेर्नोबिल' शामिल हैं।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रणवीर की हुई सीरत तो कार्तिक की जिंदगी में लौट आई नायरा?

'स्कैम 1992' से ऊपर अन्य जो शोज रहे हैं, उनमें 'द वायर', 'अवतार : द लास्ट एयरबेंडर', 'गेम ऑफ थ्रोन्स', 'द सोप्रानोस', 'रिक एंड मॉर्टी' है, जबकि दसवां स्थान जापानी एनीमेटेड सीरीज 'द फुलमेंटल अल्केमिस्ट' को मिला है।

इनपुट-आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement