नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री' को दर्शकों और समीक्षकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्मकार अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। बता दें कि इससे पहले वह 'गो गोवा गॉन' जैसी फिल्म भी दर्शकों के सामने परोस चुके हैं। अब उनकी इस फिल्म ने खूब वाहवाही बटोर ली है। हालांकि इससे पहले भी इस शैली फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन अमर कौशिक ने अपनी इस फिल्म को एक ताजगी के पेश किया है। वहीं दूसरी ओर फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है।
अब फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने 'स्त्री' के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने बताया, "मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन तक फिल्म देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार- 6.82 करोड़, शनिवार- 10.87 करोड़, रविवार- 13.57 करोड़, कुल- 31.26 करोड़ रुपए।"
गौरतलब है कि फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ा चुके थे। अब फिल्म भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती हुई नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि वीकेंड के अलावा सोमवार को जन्माष्टमी की छुट्टी होने पर भी फिल्म को फायदा हो सकता है। बता दें कि फिल्म श्रद्धा और राजकुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखाई दे रहे हैं।