Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विक्की कौशल के भाई सनी कौशल संग दिनेश विजन की फिल्म शिद्दत में रोमांस करेंगी राधिका मदान

विक्की कौशल के भाई सनी कौशल संग दिनेश विजन की फिल्म शिद्दत में रोमांस करेंगी राधिका मदान

इरफान खान (Irffan Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor khan) के साथ 'अंग्रेज़ी मीडियम' करने के बाद एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) फिल्म 'शिद्दत' में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) के साथ नज़र आएंगी।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 16, 2019 04:01 pm IST, Updated : May 16, 2019 04:52 pm IST
Radhika Madan, Sunny Kaushal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Radhika Madan, Sunny Kaushal

इरफान खान (Irffan Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor khan) के साथ 'अंग्रेज़ी मीडियम' करने के बाद एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) फिल्म 'शिद्दत' में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) के साथ नज़र आएंगी। फिल्म में डायना पेंटी और मोहित रैना भी होंगे। फिल्म को इमरान हाशमी स्टारर 'राजा नटवरलाल' फेम डायरेक्टर कुणाल देशमुख डायरेक्ट करेंगे।

फिल्म को दिनेश विजन प्रोड्यूस करेंगे और इसकी शूटिंग इस साल सितंबर में शुरू होगी। शूटिंग पंजाब, पेरिस और लंदन में होगी।

राधिका और सनी ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की अनाउंसमेंट की।

मुंबई मिरर ने सूत्र के हवाले से लिखा- ''फिल्म में दोनों कपल की कहानी को साथ-साथ दिखाया जाएगा। कहानी श्रीधर राघवन और धीरज रतन ने लिखी है। फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज़ होगी।''

दिनेश विजन ने बताया कि उन्होंने क्यों लव स्टोरी का चुनाव किया। ''आज के समय में जहां प्यार को बहुत हल्के में लिया जाता है, उसमें यह फिल्म दिखाएगा कि लोग प्यार के लिए क्या-क्या कर सकते हैं। शिद्दत सिर्फ प्यार की कहानी नहीं है बल्कि यह दिखाता है कि लोग प्यार में क्या-क्या करते हैं। जो आप सोच भी नहीं सकते, लेकिन प्यार के लिए आप वह कर जाते हैं। फिल्म में यही सब दिखाया जाएगा।''

राधिका फिलहाल होमी अदजानिया की 'अंगेज़ी मीडियम' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वह इरफान की बेटी के रोल में हैं। वह पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती हैं।

वहीं, सनी इन दिनों स्नेहा तौरानी की 'भांगड़ा पा ले' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वह रुश्कल ढ़िल्लो के साथ नज़र आएंगे। श्रिया पिलगांवकर का इसमें कैमियो है।

सनी, रणवीर सिंह के साथ कबीर खान की 83 में भी दिखेंगे।

मोहित रैना ने विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। डायना की बात करें तो उनकी लास्ट रिलीज़ फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' थी।

Also Read:

ऐश्वर्या राय मणि रत्नम की फिल्म में करेंगी नेगेटिव रोल, बनेंगी 'सत्ता की भूखी रानी'

SOTY 2 Box Office Collection: 6 दिन बाद 50 करोड़ के क्लब में शामिल हुई टाइगर श्रॉफ की फिल्म

सलमान खान की फिल्म 'भारत' का गाना 'जिंदा' कल होगा रिलीज

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement