Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: कार्तिक-नायरा के बीच होगी सबसे बड़ी लड़ाई

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: कार्तिक-नायरा के बीच होगी सबसे बड़ी लड़ाई

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 3rd October : सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक और नायरा के बीच होने वाली है सबसे बड़ी लड़ाई।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Oct 03, 2019 05:24 pm IST, Updated : Oct 03, 2019 05:24 pm IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update- India TV Hindi
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 3rd October: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कायरव अपनी मां नायरा से पूछता है कि वो घर कब जाएगा? इधर वेदिका, कार्तिक से सॉरी बोलती है और चाय पीने को कहती है लेकिन वो मना कर देता है। वो कार्तिक से सोने को कहती है लेकिन उस बिस्तर पर वेदिका को बैठा देख कार्तिक वहां से चला जाता है। वेदिका मन ही मन सोचती है कि काश ऐसा हो कि नायरा ये केस जीत जाए और वो कायरव को लेकर यहां से दूर चली जाए।

कार्तिक अपने पापा और चाचू के साथ वकील दामिनी मिश्रा से मिलने जाता है। वकील वादा करती है कि वो ये केस जिता देगी लेकिन उसकी शर्त ये है कि उससे कोई कुछ सवाल नहीं पूछेगा। वो केस जिता देगी और आप बस फैसले से ही मतलब रखिएगा प्रोसीजर क्या होगा इससे मतलब मत रखिएगा। कार्तिक का हाथ दामिनी हाथ में लेती है और बाहर नक्ष दामिनी मिश्रा से मिलने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा होता है, वहां दामिनी उसे देखकर कहती है कि आपने लेट कर दिया है, मैंने कार्तिक की टीम को हां कह दिया है।

नक्ष दिल्ली हाईकोर्ट का दूसरा वकील हायर कर लेता है, और नायरा को बताता है कि दामिनी मिश्रा, कार्तिक की तरफ से लड़ रही है। नायरा थोड़ा उदास होती है लेकिन नक्ष से कहती है कि इस केस को थोड़ा डिले करने की कोशिश करना। जिससे मुझे कार्तिक को समझाने का मौका मिल जाए। तभी कार्तिक का कॉल आ जाता है वो नायरा से कहता है कि कल 11 बजे फैमिली कोर्ट में मिलो। नायरा उसे समझाने की कोशिश करती है लेकिन कार्तिक फोन काट देता है।

कार्तिक के पास दामिनी मिश्रा का वीडियो कॉल आता है वो उनसे कहती है कि जो मैं कहूंगी वही कोर्ट में बोलना होगा, लेकिन कार्तिक मना कर देता है लेकिन वो कहती है कि अगर केस जीतना है तो ऐसा करना पड़ेगा। वो परेशान हो जाता है कि कोर्ट में वो क्या बोलेगा? वो किसी भी तरह नायरा को ब्लेम नहीं करना चाहता है, वेदिका उसकी मदद के लिए आती है लेकिन कार्तिक उसे ये कहकर जाने को कह देता है कि वो उसे डिस्टर्ब ना करे।

कायरव और वंश अपने फेवरिट टॉय के लिए झगड़ते हैं, उन्हें झगड़ता देख कार्तिक और नायरा उन्हें समझाते है ंऔर कहीं ना कहीं ये भी समझते हैं कि अपनी पसंदीदा चीजों के लिए झगड़ने में फायदा कोई नहीं है।

Also Read:

War Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

अमृता सिंह ने बेटे इब्राहिम और बेटी सारा अली खान को लेकर खोले कई राज

Latest Bollywood News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement